Bihar Congress: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह से आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार को एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलने वाली है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस उन सभी तीन सीटों पर भारी मतों से जीत हासिल करेगी, जहां दूसरे चरण में वोट डाले गए हैं. बाकी बची 6 सीटों पर भी कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस किसी एक जाति-धर्म की पार्टी नहीं है. देश में परिवर्तन की लहर चल रही है, यही कारण है कि भाजपा की परेशानी बढ़ गई है.


बीजेपी पर साधा निशाना


अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से जीते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली विधानसभा के पिछले दो चुनाव में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वह जिस मुद्दे को उठाते थे, इससे सरकार परेशान हो जाती थी. दूसरी तरफ झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में बंद कर दिया गया. देश के लोकतंत्र में इस तरीके का काम पहले कभी नहीं होता था. आज मुद्दे को उठाने वालों को जेल में भेजा जा रहा है.


अनंत सिंह को लेकर क्या बोले अखिलेश सिंह?


बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा 400 पार का नारा दे रही है. इसका क्या मतलब है? वह संविधान को बदलना चाहती है. भाजपा को देश के लोग सीरियस नहीं लेते हैं. मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह को पैरोल दिए जाने पर कहा कि किसकी सरकार ने उनके घर में एके-47 रखकर फंसाया गया था, यह मीडिया को दिखाना चाहिए. जिन लोगों ने अनंत सिंह को साजिश के तहत जेल भेजने का काम किया, उन्होंने ही अब राजनीतिक फायदे के लिए उनको पैरोल दिलवाया. बता दें कि पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह आज (5 अप्रैल) पैरोल पर जेल से 15 दिनों के लिए बाहर निकले हैं.


ये भी पढ़ें: Pappu Yadav: 'सौ-सौ करोड़ रुपये...', खिलाफ में अपनाए गए राजनीतिक हथकंडे पर पप्पू यादव का बड़ा बयान