Rahul Gandhi Padyatra: एक तरफ उत्तर प्रदेश में मौसम का पारा गिरता जा रहा है तो दूसरी तरफ चुनावी तपिश बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में सभी दलों के नेता अपने-अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए रैली और पदयात्रा कर रहे हैं. ऐसे में कांग्रेस ने भी अपने वोटरों को साधने के लिए पदयात्रा की शुरुआत की है. मतदाताओं को अपने पक्ष में लुभाने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी आज अमेठी के जगदीशपुर से हारीमऊ गांव तक छह किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे.


पदयात्रा को लेकर कांग्रेस की जिला इकाई के प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने जानकारी दी है कि आज सुबह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि हवाई अड्डा पहुंचने के बाद दोनों सड़क मार्ग से अमेठी जाएंगे.


छह किलोमीटर की होगी पदयात्रा


उन्होंने बताया कि दोनों यहां पहुंचकर आरक्षित विधानसभा सीट जगदीशपुर के रामलीला मैदान से हारीमऊ गांव तक मोदी सरकार की नीतियों के विरोध में आयोजित करीब छह किलोमीटर की पदयात्रा में हिस्सा लेंगे.


जिला प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि राहुल और प्रियंका गांधी का अमेठी दौरा एक दिवसीय है. उन्होंने बताया कि जहां पदयात्रा खत्म होगी वहां वह एक सभा को भी संबोधित करेंगे.


पार्टी ने झोंकी पूरी ताकत


राहुल और प्रियंका की पदयात्रा को हर संभव सफल बनाने के लिए पार्टी की ओर से पूरी ताकत झोंक दी गई है. लंबे अर्से के बाद अमेठी पहुंच रहे राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यकर्ता कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं. ऐसे में राहुल और प्रियंका के स्वागत में जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं.


Ganga Expressway In Uttar Pradesh: गंगा एक्सप्रेस वे से इन शहरों को होगा फायदा, पीएम मोदी आज रखेंगे आधारशिला


Ayodhya में आज जुटेंगे सौ महापौर, राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी के मंदिरों में करेंगे पूजा-अर्चना