मुहब्बत जब परवान चढ़ती है तो या तो बुद्धि हर लेती है या फिर रिश्तों को खा जाती है. कहते हैं प्यार अंधा होता है, लेकिन मूर्ख भी होता है ये आपको खबर पढ़ने के बाद पता लगेगा. जहां एक और दामाद को अपनी सास से प्यार हुआ और दोनों अपनी मुहब्बत की दास्तान लिखने घर वालों से दूर अपनी ही दुनिया बसाने निकल पड़े. जी हां, अलीगढ़ के बाद अब यूपी के बस्ती जिले से भी ऐसा ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. यह मामला दुबौलिया थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने परिवार की शिकायत पर दोनों की तलाश शुरू कर दी है.
इस तरह परवान चढ़ा सास दामाद का प्यार!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस्ती के दुबौलिया इलाके के रहने वाले एक युवक का रिश्ता करीब चार महीने पहले गोंडा जिले की एक लड़की से तय हुआ था. दोनों के बीच बातचीत भी शुरू हो गई थी. इसी दौरान लड़की की मां भी लड़के से बात करने लगी. शुरू में किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन जैसे-जैसे बातचीत का समय बढ़ा और दोनों के व्यवहार में बदलाव आया, तो परिवार को शक होने लगा. जब मामला सामने आया तो लड़की वालों ने सगाई तोड़ दी और बेटी का रिश्ता कहीं और तय कर दिया. शादी की तारीख मई में रखी गई, लेकिन लड़का और उसकी होने वाली सास की बातचीत अब भी जारी रही. आरोप है कि तीन दिन पहले दोनों अचानक घर से गायब हो गए.
अलीगढ़ में भी आया था इसी तरह का मामला
यह मामला अलीगढ़ की उस घटना से मिलता-जुलता है जहां एक महिला अपने दामाद के साथ भाग गई थी. अब बस्ती में भी वही हालात हैं. लोग हैरान हैं और इलाके में इस घटना को लेकर खूब चर्चा हो रही है. पुलिस का कहना है कि दोनों की तलाश जारी है, लेकिन फिलहाल दोनों के मोबाइल बंद हैं, जिससे लोकेशन ट्रेस करने में दिक्कत हो रही है. सोशल मीडिया पर यूजर्स भी मजे लेते दिखाई दे रहे हैं तो कुछ चिंता दिखा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरू मेट्रो में खाया खाना तो 500 रुपये लगा जुर्माना, यूजर्स बोले- दिल्ली आकर देख लो यहां कुछ भी कर सकते हो
यूजर्स ने लगाई जमकर लताड़, बोले नया नौ दिन पुराना सौ दिन
सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ कमेंट करने वाले लोगों की होड़ सी लग गई. एक यूजर ने लिखा...इस मोबाइल ने न जाने कितनों के घर उजाड़ दिए और ये सिलसिला जारी है. एक और यूजर ने लिखा...इस मां को शर्म नहीं आई क्या, बेटी का ही घर खा गई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को हमेशा के लिए इंसानी बस्ती में बैन कर देना चाहिए, ये लोग जब इंसान हैं ही नहीं तो यहां रखना ही क्यों है. कई यूजर्स बोले...भाई नया नौ दिन पुराना सौ दिन.
यह भी पढ़ें: स्पीड बोट पर मस्ती कर रहे थे पर्यटक, तभी पानी में कूद पड़ा भालू... वायरल वीडियो ने उड़ाए होश!