सोचिए, आप नदी के किनारे स्पीड बोट पर मस्ती कर रहे हों, हवा के झोंके चेहरे पर पड़ रहे हों और अचानक सामने से एक भालू दौड़ता हुआ आपकी तरफ आ जाए तो क्या कीजिएगा? जाहिर है ये सब सोचने में ही कंपाने वाला लगता है. कुछ ऐसा ही खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.

स्पीड बोट के पीछे पड़ गया भालू

वीडियो की शुरुआत में सबकुछ शांत और मजेदार नजर आता है. बोट हवा से बातें कर रही है, बच्चे खिलखिला रहे हैं, महिलाएं मोबाइल से नजारों को कैद कर रही हैं. तभी किनारे की झाड़ियों से एक विशालकाय भालू निकलता है और बोट को देखकर बुरी तरह बौखला जाता है. इतना गुस्से में कि दौड़ते-दौड़ते सीधे पानी में छलांग लगा देता है, जैसे किसी फिल्म का विलेन शिकार पर निकला हो. भालू की रफ्तार ऐसी थी कि पानी भी उसे रोक न सका. उफनती लहरों के बीच वह तेजी से बोट के पीछे भागता रहा. जिसे देखकर बोट पर बैठे पर्यटक दहशत में चिल्लाने लगे और उनकी प्राण हलक में आ गए.

हलक में आई पर्यटकों की जान!

बच्चे अपने फोन से यह खौफनाक नजारा रिकॉर्ड कर रहे थे और बगल में बैठी महिला भी कांपते हाथों से वीडियो बनाने में जुटी थी. हर किसी की सांसें जैसे हलक में अटक गई थीं. खुशकिस्मती से, बोट की रफ्तार इतनी तेज थी कि भालू आखिरकार पीछा नहीं कर पाया. कुछ ही पलों में बोट पानी के बीचोंबीच निकल गई और भालू किनारे पर थककर रुक गया. लेकिन इन कुछ सेकंड्स ने वहां मौजूद हर इंसान के होश उड़ा दिए. अगर बोट की स्पीड जरा भी कम होती, तो नजारा कुछ और हो सकता था.

यह भी पढ़ें: 'बेटी पाकिस्तान की थी, बहू भारत की हूं', सीमा हैदर ने लगाई योगी और मोदी जी से गुहार

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...जान मुसीबत में पड़ी है फिर भी दीदी को वीडियो बनानी है. एक और यूजर ने लिखा..दीदी से बहादुर तो बच्चे ही हैं. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अब कभी नहीं जाएगी ये ऐसी जगह.

यह भी पढ़ें: उज्बेकिस्तान की क्यूट बच्ची ने किया करीना कपूर के इस गाने पर डांस, एक्सप्रेशन हो रहे वायरल