Trending Video: शादी ब्याह के समारोह में कई तरह की रस्में होती हैं. लेकिन इन रस्मों में कई बार जीजी साली की मस्ती इतनी बढ़ जाती है कि ये लड़का बना लड़की पक्ष की लड़ाई बन जाती है. सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रस्मों को अंजाम दे रहे दूल्हे पर साली साहिबा अचानक अटैक कर देती है जिसके बाद पूरा लड़का पक्ष मिलकर साली साहिबा का ऐसा भूत बनाता है कि उसकी हालत देखने लायक होती है. दूल्हे पक्ष को कमजोर समझ रही लड़की को जब मुंहतोड़ जवाब मिलता है तो वो बुरी तरह से बिलबिला जाती है. वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

साली ने अचानक किया जीजा पर अटैक

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि शादी की रस्में चल रही है और दूल्हा समेत उसके रिश्तेदार अपने कंधों पर तौलिया डाले रस्मों को अंजाम देते दिखाई दे रहे हैं. तभी वहां बैठी एक लड़की जो दूल्हे की साली दिखाई पड़ रही है वो अचानक फोम स्प्रे से दूल्हे समेत उसके दोस्तों पर नाकाम हमला कर देती है. जैसे ही वो स्प्रे करती है वैसे ही दूल्हा समेत उसके दोस्त खुद को तौलिए से कवर कर लेते हैं जिसके बाद लड़की का हमला वहीं नाकाम हो जाता है. लेकिन इसके बाद वीडियो में जो ट्विस्ट आता है वो देखने लायक होता है.

मिल गया मुंहतोड़ जवाब, दोस्तो ने बना दिया भूत

वीडियो में दूल्हा पक्ष भी पूरी तरह से तैयार रहता है. दरअसल, उन्हें हमले का पहले से ही अंदेशा रहता है इसलिए वो भी अपने पास फोम स्प्रे को छिपाकर रखते हैं. मौका मिलते ही साली साहिबा दूल्हे पक्ष के लपेटे में आ जाती है और फोम स्प्रे से साली साहिबा का भूत बना दिया जाता है. इतना तो तय है कि आइंदा इस तरह का मजाक ये लड़की कभी नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में रात 2 बजे निकला सूरज, मीमर्स ने सोशल मीडिया पर यूं लिए मजे, वायरल हो रहे मजेदार मीम

यूजर्स ले रहे मजे

वीडियो को @BunnyFriendy नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...कोई लाइटर जला देता तो माहौल में गर्मी आ जाती. एक और यूजर ने लिखा...आइंदा किसी पर हमला नहीं करेगी. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कर्म करने गई थी, कांड कर आई.

यह भी पढ़ें: चाइनीज माल पर भरोसा मत करना... चीन का फाइटर जेट भारत ने मार गिराया तो हाई हुआ यूजर्स को जोश