भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी है. इसी स्ट्राइक में पाकिस्तान और चीन के लिए शर्म करने वाली बात ये भी है कि भारत ने पाकिस्तान में उस फाइटर जेट को मार गिराया है जो उसे चीन ने तोहफे में दिया था. बता दें कि JF-17 फाइटर थंडर एक हल्का और एकल इंजन वाला फाइटर जेट है जिसे चीन और पाकिस्तान ने मिलकर बनाया है. अब सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की जमकर किरकिरी हो रही है. चीन के फाइटर जेट को मार गिराने को लेकर यूजर्स तरह तरह के तंज पाकिस्तान पर कर रहे हैं. आइए आपको भी बताते हैं मजेदार रिएक्शन.
भारत ने मार गिराया पाकिस्तान का फाइटर जेट
पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए दर्दनाक आतंकी हमले के बाद से ही भारत के लोगों में रोष था. मारे गए लोगों और देश की जनता की आंखों में पाकिस्तान से बदला लिए जाने का सब्र टूटता दिखाई दे रहा था. लेकिन हमले के 15 दिन बाद ही भारत ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करके बदला लेने की शुरूआत कर दी है. बताया जा रहा है कि 7 मई की रात से ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकी बंकरों को निशाना बनाया जो कि सुबह तक जारी रहा. इसी हमले में भारत ने पाकिस्तान का वो फाइटर जेट भी मार गिराया जो उसे चीन ने गिफ्ट किया था.
क्या खासियत थी इस चाइनीज फाइटर जेट की
यह विमान 7 हार्डपॉइंट्स पर 1,500 किलोग्राम तक के हथियार ले जा सकता है, जिसमें एयर-टू-एयर मिसाइलें, एयर-टू-ग्राउंड बम, और एंटी-शिप मिसाइलें शामिल हैं. इसके हथियारों में चीनी PL-5, PL-12, PL-15 मिसाइलें और GPS गाइडेड बम शामिल हैं, जो इसे वायु और सतह दोनों प्रकार के लक्ष्यों पर हमला करने में सक्षम बनाते हैं.
ये भी पढ़ें - बिस्तर भी रेंट पर...पैसे कमाने के लिए लोग करने लगे ऐसा काम कि घूम जाएगा आपका दिमाग, यूजर्स बोले- कलयुग है भाई
यूजर्स ले रहे पाकिस्तान के मजे
सोशल मीडिया पर हमले का वीडियो वायरल होने के बाद से ही पाकिस्तान की किरकिरी होना शुरू हो गई है. एक यूजर ने लिखा...पाकिस्तान खूब समझ ले कि चाइना का माल चार दिन से ज्यादा नहीं चलता है. एक और यूजर ने लिखा...CCC ( चीनी माल चार दिन चलता है.) तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पाकिस्तान का नक्शे से गायब होना माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें: शेर के साथ तस्वीरें ले रहा था शख्स! अचानक दरिंदे ने पकड़ ली गर्दन फिर...वीडियो देख कांप जाएगी रूह