Trending Video In Hindi: ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया (OSA) नाम की बीमारी से जाने माने म्यूजिक डायरेक्टर बप्पी लहिरी का मंगलवार रात अस्पताल में निधन हो गया. डॉक्टरों के मुताबिक वह लंबे समय से इस बीमारी से जूझ रहे थे, वहीं इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल बप्पी लहिरी की मौत के बाद हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है. 


सोशल मीडिया पर बप्पी दा को श्रद्धांजलि देते हुए कई लोगों ने पोस्ट किए हैं. वहीं बप्पी दा के गानों के साथ उन्हें कई लोग खास अंदाज में श्रद्धांजलि देते दिख रहे हैं. बप्पी दा को उनके सुपरहिट गानों के अलावा बॉलीवुड में डिस्को शैली की शुरुआत करने के लिए भी जाना जाता है. वहीं बप्पी लहिरी के फैंस केवल भारत तक ही सीमित नहीं थे, रूस तक में उनके फैंस की गिनती होती है. जिसका उदाहरण है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो है, जिसमें एक रूसी व्यक्ति को उनके एक हिट गीत को गाते हुए देखा जा सकता है. 



बप्पी लहिरी ने चार दशक लंबे शानदार करियर में जिमी जिमी, तम्मा तम्मा, यार बिना चैन कहा रे जैसे कुछ हिट गाने दिए. वहीं मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'डिस्को डांसर' का गाना आई एम ए डिस्को डांसर रिलीज होने के बाद से अभी तक कई लोगों का पसंदीदा गाना बना हुआ है. जिसे आज भी लोगों को गुनगुनाते देखा जा सकता है. फिलहाल वायरल हो रहे वीडियो में एक रूसी व्यक्ति को इस गाने पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देते देखा जा रहा है.


वीडियो में दिखाई दे रहा शख्स एक टैलेंट हंट शो के मंच पर बप्पी दा का गाना गुनागनुाते और गाते देखा जा सकता है. जिसे देख हर कोई झूमने को मजबूर दिखाई दिया है और उसने सभी जजों को प्रभावित कर दिया है. फिलहाल 2015 में शेयर किए गए इस वीडियो को 15 मिलियन से अधिक व्यूज मिल गए हैं. वहीं बप्पी दा की मौत के बाद यह भारत में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे पर यूजर्स लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
Watch: डांस के बीच स्टंट दिखाना युवकों को पड़ा भारी, हुआ ये हाल कि छूटी लोगों की हंसी


Watch: सड़क पर चलते-चलते अचानक बाज की तरह हवा में उड़ने लगी शख्स की कार, यकीन नहीं तो खुद ही देख लीजिए