Funny Dance Video Viral: सोशल मीडिया पर आए दिन काफी वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो आपके दिल को छू जाते हैं तो कुछ वीडियो ऐसे भी होते है जिन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकती. सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो को लोगों द्वारा खूब प्यार दिया जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर आजकल वायरल हो रहा है. वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी. वीडियो में तीन लड़के मजे से डांस कर रहे होते हैं तभी कुछ ऐसा होता है जिसे देखकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे और अगली बार डांस करते हुए स्टंट करने से पहले कई बार सोचेंगे.


डांस के बीच स्टंट करना लड़कों को पड़ा भारी
वायरल हो रहा वीडियो किसी फंक्शन का लग रहा है. वीडियो में तीन लड़के डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. डांस करते हुए तीनों लड़के स्टेज पर ही स्टंट करने की कोशिश करते हैं. दरअसल, डांस करते हुए पहले एक लड़का दूसरे लड़के के कंधे पर बैठ जाता है जिसके बाद तीसरा लड़का पहले लड़के की टांग पकड़कर हवा में लटक जाता है और दूसरा लड़का गोल-गोल घूमने लगता है. सब कुछ सही चल रहा होता है तभी हवा में लटके लड़के का बैलेंस बिगड़ जाता है और हवा में उड़कर नीचे गिर जाता है. इसे देखकर वहां खड़े लोगों की हंसी छूट जाती है. 


यहां देखिए पूरा वीडियो: 






वीडियो पर लोगों ने दिए रिएक्शन
वायरल हो रहा वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है. वीडियो पर नेटिजन्स जमकर कमेंट कर रहे हैं और तीनों युवकों की सलामती की दुआ कर रहे हैं. साथ ही कुछ सोशल मीडिया यूजर वीडियो को देखकर अपनी हंसी नहीं कंट्रोल कर पा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें:


Watch: चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में महिला का फिसला पैर, जवान की सूझबूझ से बची जान, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो


Watch: गोलकीपर ने बिना हिले-डुले केवल दिमाग लगाकर रोक दी फुटबॉल, वीडियो देखकर चकरा जाएगा सिर