Trending Video: कुत्ते वैसे तो इंसानों को लेकर काफी वफादार होते हैं, लेकिन जानवर है और जानवर का कोई भरोसा नहीं कि कब अपना आपा खो दे. कई बार पालतू कुत्ते इतने खूंखार हो जाते हैं कि वे अपने ही मालिक पर जानलेवा हमला कर देते हैं. ऐसे में अगर बात की जाए रॉटविलर डॉग की तो यह काफी खतरनाक किस्म का कुत्ता होता है और इसके जबड़े में अगर कोई आ जाए तो उसे यह इतनी आसानी से छोड़ता नहीं है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक रॉटविलर कुत्ता पांच साल के एक बच्चे पर अटैक कर देता है, जिसके बाद उस बच्चे की मां योद्धा बनकर आती है और बच्चे को कुत्ते से बचा लेती है.
5 साल के बच्चे पर रॉटविलर ने किया हमला, मां ने बचाई जान
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में खूंखार रॉटविलर कुत्ते और 5 साल के बच्चे की मां के बीच जंग दिखाई गई है. जहां यह खतरनाक कुत्ता 5 साल के बच्चे को अपना शिकार बना ही रहा होता है कि अचानक उसकी मां वहां पहुंच जाती है और इस खूंखार कुत्ते से भिड़ जाती है. वीडियो में एक रॉटविलर डॉग दिखाया गया है, जो एक बच्चे पर हमला करने के बाद पीछे खड़ा हुआ है और एक मां उस बच्चे को अपने आंचल में छिपाए वहां लेटी हुई है. रूस के येकातेरिनबर्ग में हुई इस घटना में उस जगह जहां कुत्ते ने हमला किया, वहां खून फैला हुआ है, जो काफी भयावह है.
काफी खतरनाक होता है रॉटविलर
खून देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कुत्ते ने बच्चे पर खतरनाक और जानलेवा हमला किया है. रॉटविलर जैसे कुत्ते के हमले को झेलना काफी पीड़ादायक और मुश्किलों भरा होता है. खासकर तब जब यह आक्रामक रूप में हो. वीडियो देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है और यूजर्स इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
यूजर्स ने दिए रिएक्शन
वीडियो को @RT_russian नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....वाकई मां को सलाम है. एक और यूजर ने लिखा...लोग कुत्तों को पालते ही क्यों है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...इस कुत्ते को पकड़कर कैद कर लिया जाए और नुकसान की भरपाई इसके मालिक से की जाए.