Robot Viral Video: पिछले कुछ दशकों में साइंस ने खूब तरक्की की है. इंसानों को इससे बहुत सहूलियत हुई है. तो वहीं कुछ जगह ऐसी है जहां इंसानों को नुकसान भी हुआ है. साइंस ने जब से रोबोट का अविष्कार किया है. तब से ही इंसानी कामकाज का बहुत सा हिस्सा रोबोट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है. उसे देखकर आप हैरानी से भर जाएंगे. वायरल वीडियो में रोबोट खेत में इंसानों की जगह काम करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

खेत में काम कर रहा रोबोट

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में खेत में काम करता हुआ रोबोट दिखाई दे रहा है. खेत में रोबोट के अलावा और कोई इंसान नजर नहीं आ रहा है. रोबोट खेत में इंसानो की तरह काम करता हुआ दिखाई दे रहा है. रोबोट खेत में फसल काट रहा है. फिर उसे उठाकर रखता है. ऐसे ही वो इस प्रकिया को दोहराता हुआ दिखाई देता है. लोग रोबोट के इस काम को देखने के बाद काफी हैरान हैं. सोशम मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.  इसके कैप्शन में लिखा है 'भविष्य आ रहा है... कम्युनिटी नोट कहेगा कि यह नकली है!'. सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

 

देखकर लोग हुए हैरान

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोगो के खूब कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'कम्युनिटी नोट को तुम पंसद नहीं आए.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा 'हम एक पुल भी ठीक नहीं कर सकते, और हमारे पास जल्द ही रोबोट होंगे?? ना.' एक अन्य यू़जर ने कमेंट करते हुए लिखा 'क्या यह एक दिन हमारे ख़िलाफ़ नहीं हो जाएगा?'

यह भी पढ़ें: Viral Dance Video: ऋतिक रोशन के सेनोरिटा गाने पर इससे बेहतरीन डांस आपने अब तक नहीं देखा होगा, वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है