पटना: अंतरिम बजट पेश होने के बाद अलग-अलग पार्टियों से प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं. एक तरफ इस बजट से बिहार में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जेडीयू सांसद ललन सिंह (Lalan Singh) ने खुशी जाहिर की है तो वहीं आरजेडी ने इसे खाली लिफाफा बताया है. आरजेडी ने गुरुवार (1 फरवरी) को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किए गए अंतरिम बजट को खाली लिफाफा करार दिया.


आरजेडी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा, "हम उम्मीद कर रहे थे कि बीजेपी बिहार में सत्ता में आई है तो केंद्र सरकार राज्य को कुछ पैकेज दे सकती है. दुर्भाग्य से, वित्तमंत्री ने (अपने बजट भाषण में) बिहार का नाम तक नहीं लिया.'' उन्होंने कहा, ''प्रधानमंत्री ने देश में महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीबों के बारे में चर्चा की और उन्हें बजट में कुछ मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला." चितरंजन गगन ने आयकर छूट नहीं बढ़ाने के कारण भी केंद्र की आलोचना की.


नीतीश कुमार ने कहा- 'उच्च शिक्षा में होगी सहूलियत'


आरजेडी से पहले नीतीश कुमार ने बजट को लेकर कहा, "केंद्र सरकार द्वारा पेश किया गया अंतरिम बजट सकारात्मक एवं स्वागत योग्य है. बजट में उच्च शिक्षा के लिए लोन की राशि बढ़ाई गई है, जिससे युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहूलियत होगी. तीन नए रेलवे इकोनॉमिक कॉरिडोर की शुरुआत होने से देश का आर्थिक विकास और तीव्र गति से हो सकेगा.


नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि सरकार द्वारा मध्यम वर्ग के लिए विशेष आवास योजना लाने का निर्णय एक स्वागत योग्य कदम है. इसके तहत किराए के घरों एवं झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को लाभ मिल सकेगा. साथ ही उद्योगों के विकास के लिए स्टार्ट अप के टैक्स स्लैब में एक साल की छूट से औद्योगिक विकास के कार्यों को गति मिलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. मनरेगा के बजट में वृद्धि से ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. ललन सिंह ने भी केंद्र द्वारा पेश किए गए इस बजट की प्रशंसा की है. 


यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'आप तेजस्वी यादव को बच्चा कहकर...', CM नीतीश कुमार के लिए आ गया RJD की ओर से जवाब