Pakistan Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) होते देखे जाते हैं. इनमें कुछ सबसे ज्यादा फनी और रोमांच से भरे वीडियो (Funny Video) होते हैं. जो यूजर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के साथ ही उनका मनोरंजन करते नजर आते हैं. हाल ही के दिनों में हादसों और लूटपाट के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते देखे गए.

हाल ही में दिन-दहाड़े लूट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है. बाइक सवार दो बदमाशों को दिन-दहाड़े बिना किसी डर के बंदूक की नोंक पर एक शख्स से लूट की वारदात को अंदाज देते देखा जा रहा है. ये देख हर कोई दंग है. वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हुई वीडियो

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर असीम भट्टी नाम के शख्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है. लूट की वारदात को अंजाम दे रहे लोगों के हाथ में बंदूक दिख रही है. दूसरी बाइक पर बैठे शख्स से उसका मोबाइल और बाकी सामान की लूट करते देखा जा रहा है.

यूजर्स का भड़का गुस्सा

खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 3.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके थे. एक लाख 52 हजार से ज्यादा यूजर्स ने लाइक किया है. साथ ही बदमाशों की इस हरकत को देख गुस्से में आए यूजर्स अपने रिएक्शन देते हुए उनकी गिरफ्तारी की बात कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Video: शाही चाल में चलते नजर आया मदमस्त हाथी