सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें सिर्फ कुछ सेकंड में घटा एक लूटपाट का मंजर देखने वालों को दंग कर देता है. वीडियो एक दुकान का है जहां एक महिला दुकानदार रोज की तरह काम कर रही होती है. तभी वहां एक ग्राहक आता है, चेहरे से साधारण लेकिन इरादों में बेहद खतरनाक. वो बड़ी मासूमियत से महिला से पेन मांगता है. लेकिन जैसे ही महिला दुकानदार ध्यान हटाकर काउंटर के पीछे से पेन दिखाती है, वही ग्राहक अचानक से उसका गला पकड़ता है और सोने की चेन तोड़कर भाग जाता है. वीडियो देख कर आप चौकन्ने भी हो जाएंगे और हैरान होना तो आपका लाजमी है ही.

सोने की चेन लूट ले गया लुटेरा

पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला जैसे ही नीचे झुककर पेन निकालती है, आरोपी एक झटके में उसके गले से चेन खींच लेता है. महिला घबरा जाती है, कुछ समझ ही नहीं पाती. अगले ही पल वह चीखने लगती है, शॉक में भागकर दुकान के बाहर लुटेरे के पीछे दौड़ती है. लेकिन तब तक वो आरोपी गली के मोड़ से आंखों से ओझल हो चुका होता है.

ग्राहक के भेष में आया शख्स

यह वारदात एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करती है कि किसी भी सामान्य ग्राहक के भेष में एक लुटेरा छुपा हो सकता है. और जब निशाना कोई अकेली महिला दुकानदार हो, तो सतर्कता और भी जरूरी हो जाती है. सीसीटीवी कैमरे भले फुटेज दे दें, लेकिन अपराध रोकने के लिए जरूरी है त्वरित कार्रवाई और अपराधियों में कानून का डर.

यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता

यूजर्स हुए हैरान

वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...महिला बजाए विरोध करने के चीख रही है कि कोई मदद के लिए आएगा. एक और यूजर ने लिखा...दुकान पर सोने की चीजें कौन पहनता है भाई. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...दिन दहाड़े, कहां है पुलिस का खौफ.

यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल