Viral: अक्सर लोग महंगी चीजों को खरीदने के लिए कुछ भी कर जाते हैं. लोगों को ऐसी चीजों को खरीदने का शौक रखते हैं, जो यूज तक नहीं किया जा सकता है. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक महिला चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल, दुबई में अंगूर के एक गुच्छे पर 9000 रुपये से अधिक खर्च करने वाली एक अमीर महिला ने दावा किया है कि, वह इसे खाना नहीं चाहती. महिला ने इसके पीछे की जो वजह बताई है उसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. 


समान्य तौर पर अंगूर 100 से 200 रुपये किलो मिल जाते हैं. लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे महंगे अंगूर के बारे में जानते हैं? दरअसल, दुनिया का सबसे महंगा अंगूर जापान में पैदा होता है, जिसे लोग रूबी रोमन (Ruby Roman grapes Japan) के नाम से भी जानते हैं. इस बीच दुबई में रहने वाली एक महिला ने अंगूर का एक गुच्‍छा 92 पाउंड यानी तकरीबन 9 हजार रुपये में खरीदा. लेकिन उसने उसे खाया तक नहीं. महिला ने इसके पीछे जो वजह बताई, उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. 


जानें महिला ने क्यों लिया फैसला


मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, दुबई में रह रही एक बेहद अमीर महिला का नाम दलिला लारिबी (Dalila Laaribi) बताया जा रहा है. दलिला लारिबी नाम की महिला ने अपने टिकटॉक अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अंगूर के एक गुच्‍छे के साथ नजर आ रही हैं. इस वीडियो में महिला कह रही है कि वह दुबई में उसे दुनिया का सबसे महंगा अंगूर खरीदने का फैसला किया. वह इसे खोना नहीं चाहती, इसलिए वह इसके साथ क्या करना चाहती है इसका उसे कोई अंदाजा नहीं है. वहीं, 


महिला ने कही ये बात


द सन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला ने कहा कि उसने इस अंगूर के गुच्छे को खरीदने के लिए 428 यूएई दिरहम पे किया है. महिला ने कहा, 'मैं इसे खाना भी नहीं चाहती.' इसके बाद महिला ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहती सुनाई दे रही हैं, 'मैंने अपने फॉलोवर्स को बताने के ल‍िए इसमें से एक अंगूर खाया है. मैं यह जानना चाहती थी क‍ि क्‍या सच में ये अंगूर इतनी कीमत के लायक थे. इन अंगूरों में मुझे एक अजीब तरह की गंध आ रही थी. फल को आधा काटने के बाद भी मैं सोच रही थी क‍ि पूरा खाऊं या नहीं, लेकिन यकीनन मानिए इसका स्‍वाद लाजवाब था.'


ये भी पढ़ें-


Viral Video: भगवान ‘राम’ के गाने पर जमकर नाचे स्कूली बच्चे, वीडियो देख थिरकने से खुद को रोक नहीं पाएंगे