Kili Paul Ram Bhajan Video: सोशल मीडिया पर अपने मजेदार डांस वीडियो से सबको एंटरटेन करने वाले मशहूर इनफ्लुएंसर किली पॉल भी भगवान राम की आराधना करते नजर आए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह राम का भजन गाते नजर आ रहे हैं. लोगों को उनका यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.बता दें कि किली पॉल भोजपुरी और हिंदी गानों पर भी जमकर डांस करते नजर आते हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं.



22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है. ऐसे में पूरा देश भगवान राम के आने की खुशियां मना रहा है. इसको लेकर जगह जगह भारी उत्साह भी देखा जा रहा है. इसी बीच किली पॉल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह 'राम सिया राम' गाते नजर आ रहे हैं. किली पॉल का यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. वहीं, कई यूजर्स ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर kili_paul से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. बता दें कि किली पॉल भारत में काफी फेमस हैं. वे समय समय भारतीय संस्कृति की झलक लोगों को दिखाते रहते हैं.








वायरल वीडियो पर लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

वायरल हो रहे इस वीडियो पर लोग जमकर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपका अयोध्या में स्वागत है. एक और यूजर ने लिखा- आपने दिल जीत लिया. वहीं, कई यूजर्स ने पोस्ट पर जय श्री राम के नारे भी लगाए हैं. 


ये भी पढ़ें-


Video: सड़क किनारे रहने वाले बाबा Puppy का यूं रखते हैं ख्याल, लोगों से कही दिल छू लेने वाली बात