Trending Video: सनरूफ आपने कई सारी गाड़ियों में देखा होगा, लेकिन आपने कभी सोचा कि इसको सही मायने में किस काम के लिए बनाया गया है? जी हां, सनरूफ आमतौर पर जब वादियों में ड्राइव करते हैं, या फिर किसी अच्छे मौसम में कार ड्राइव करते हैं तो यह काम आता है. छोटे बच्चे सनरूफ से बाहर निकल कर कार की सवारी को इंजॉय करते हैं.
या फिर किसी शादी ब्याह और बारात में दूल्हा दुल्हन सनरूफ से बाहर निकल कर ग्रीटिंग करते हैं, यही काम कई बार पार्टियों के नेता भी करते हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो सनरूफ की एक अलग ही परिभाषा को दिखा रहा है. जिसमें एक शख्स ड्राइव करते हुए स्मॉक कर रहा है, और वो सिगरेट से निकलने वाले धुएं को सनरूफ से बाहर निकाल रहा है. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है वीडियो में.
सनरूफ से बाहर गिराई सिगरेट की राख
सनरूफ एक ऐसा कार फीचर जिसके लिए कार कंपनियां कस्टमर्स से 40 से 50 हजार रुपये ज्यादा लेती है, और ग्राहक भी सनरूफ के लिए इतने पैसे खुश होकर दे देता है ताकि वो इसका इस्तेमाल अच्छे से कर सके. अच्छे मौसम में, शादी ब्याह में,रैलियों में और भी कई सारी चीजों में सनरूफ का इस्तेमाल किया जाता है. छोटे बच्चों को तो खासकर ये फीचर सबसे ज्यादा पसंद आता है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स कार को ड्राइव करते हुए सिगरेट पी रहा है, सिगरेट पीते हुए आप वीडियो में देखेंगे कि कार का सनरूफ खुला हुआ है, सिगरेट पीता हुआ शख्स सिगरेट के धुएं को सनरूफ से बाहर निकाल रहा है, जिसके बाद लोग कह रहे हैं कि सनरूफ का सही इस्तेमाल तो हमें आज मालूम हुआ है. सिगरेट का धुआं सनरूफ से बाहर निकालते हुए शख्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को gearhead_0090 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 17.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 2 लाख 86 हजार से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया जा चुका है. यूजर्स वीडियो पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...सनरूफ वाली गाड़ी तो ले ली पर दिमाग कहां से लाओगे. एक और यूजर ने लिखा...भाई खिड़की नहीं खुलती क्या तेरी गाड़ी की. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...कुछ भी मत डालो...सिगरेट की राख कार में ही गिरेगी.
यह भी पढ़ें: Video:ताजमहल के सामने कुर्ता पहनकर डांस करते हुए जर्मन इंस्टाग्रामर का वीडियो वायरल, आपने देखा?