RCB Win IPL 2025: 18 साल लंबा इंतजार... सपनों का पीछा करते हुए हर साल नई उम्मीद, हर साल टूटी हुई उम्मीद... मगर इस बार आखिरकार वो दिन आ ही गया जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने अपने फैन्स की आंखों में आंसू ला दिए वो भी खुशी के. आईपीएल 2025 के फाइनल में जीत दर्ज करके RCB ने इतिहास रच दिया और अपने आलोचकों को करारा जवाब दे दिया. विराट कोहली की आंखों में वो चमक थी, जो सिर्फ एक लड़ाके की होती है. सोशल मीडिया पर जश्न का ऐसा तूफान आया कि मीम्स की बाढ़ आ गई. लेकिन इस सबके बीच दिल्ली पुलिस ने भी अपनी चालाकी दिखाते हुए इस मौके को अवेयरनेस का हथियार बना डाला.

दिल्ली पुलिस ने शेयर किया मजेदार पोस्ट

जब पूरी दुनिया RCB की जीत पर झूम रही थी, तब दिल्ली पुलिस ने इंस्टाग्राम और एक्स पर एक ऐसा पोस्ट ठोका कि लोग हंसते-हंसते दोबारा जीत का जश्न मनाने लगे. पोस्ट में दिल्ली पुलिस ने जो लिखा उसे हम आपको आसान करके दिखा रहे हैं. दिल्ली पुलिस ने लिखा... "RCB ने 18 साल तक इंतजार किया, तुम्हें बाइक और कार के लिए सब्र नहीं होता? थोड़ा धैर्य रखो, सही समय आएगा!"

नाबालिगों को मजाकिया अंदाज में मारा तंज

अब बात तो पते की कह दी दिल्ली पुलिस ने... जो टीम 18 साल तक ट्रोल होती रही, इंडियन चोकर्स के नाम से जानी जाती रही, जिसने बार-बार उम्मीदें तोड़ीं वो भी शांत रही, संयम रखा और आखिर में ट्रॉफी उठा ही ली. फिर तुम क्या बाइक के लिए बवाल मचाए हो घर में? गौरतलब है कि आजकल के बच्चे कानूनी उम्र होने से पहले ही बाइक और कार की चाबी के लिए घर वालों से जिद करते हैं जो कि गैरकानूनी है. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस ने मजेदार तंज मारा था.

यह भी पढ़ें: यमराज का चचिया ससुर...मगरमच्छों के बीच जाकर खाना खिलाता दिखा शख्स, वीडियो देख सिहर उठेंगे आप

यूजर्स भी लेने लगे मजे

पोस्ट जैसे ही शेयर किया गया वैसे ही इस पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ा आ गई. क्या उदाहरण दिया है, क्रिएटिव लोग बैठा रखे हैं सोशल मीडिया टीम में. एक और यूजर ने लिखा....भगवान पर भरोसा हो तो सब कुछ हो जाता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा....विराट कोहली ने जब ट्रॉफी जीती तो बदकिस्मती से वो कप्तान नहीं थे.

यह भी पढ़ें: 18 साल के सूखे पर हुई जीत की बारिश...आरसीबी की जीत के बाद सोशल मीडिया पर आया उबाल तो यूजर्स ने ले ली मौज