RCB Champion IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 का खिताब जीत लिया है. उसने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया. आरसीबी की जीत पर भारतीय जनता पार्टी की नेता स्मृति ईरानी ने टीम को बधाई दी है. उन्होंने विराट कोहली का नाम खासतौर पर लिया. स्मृति ईरानी ने आईपीएल 2025 के फाइनल के बाद एक्स पर पोस्ट शेयर की. उन्होंने पोस्ट में वीडियो भी अटैच किया है.
बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने एक्स पर लिखा, '''ई साला कप नामदे' अब लंबे सपने जैसा नहीं रहा. बैंगलोर यह आपकी रात है. इसे हासिल करने में कई बार दिल टूटा और उम्मीदें जगीं. यह हर उस फैन के लिए है जिसने कभी हार नहीं मानी. अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी उठाने पर आरसीबी और विराट कोहली को बधाई.'' ई साला कप नामदे, यह एक नारे की तरह हो गया था. इसका मतलब होता है कि इस साल कप हमारा होगा. आरसीबी ने सालों बाद फैंस के सपने को पूरा कर दिया.
ऐसा रहा आईपीएल फाइनल का हाल
आरसीबी ने फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाए. इस दौरान विराट कोहली ने 43 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 20 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 184 रन ही बनाए. पंजाब के लिए शशांक सिंह ने 30 गेंदों में नाबाद 61 रन बनाए. उन्होंने 6 छक्के और 3 चौके लगाए, लेकिन दूसरे छोर से कोई भी उनका साथ नहीं दे सका. कप्तान श्रेयस अय्यर 1 रन बनाकर आउट हो गए थे.
आरसीबी की जीत के बाद जश्न
देश में आरसीबी की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है. फैंस टीम के साथ-साथ कोहली को ज्यादा चाहते हैं. आरसीबी की खिताबी जीत के बाद देशभर में आरसीबी के फैंस ने जश्न मनाया.