सोशल मीडिया की ताकत अब किसी से छिपी नहीं है. यहां हर दिन ऐसा कंटेंट सामने आता है जो देखते ही देखते लोगों की जुबान पर चढ़ जाता है. इसी बीच अमेरिका गॉट टैलेंट से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक राजस्थानी लड़के ने ऐसा परफॉर्मेंस दिया कि जजों से लेकर दर्शक तक हैरान रह गए. मंच पर आते ही इस लड़के ने अपनी कला का ऐसा जलवा दिखाया कि हर किसी ने दांतों तले उंगलियां दबा लीं. वीडियो सामने आते ही लोग इस युवा की तारीफों के पुल बांध रहे हैं और कह रहे हैं कि यह सचमुच भारत की प्रतिभा है.
अमेरिका के सबसे बड़े मंच पर देसी लड़के ने दिखाया गजब का टैलेंट!
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक राजस्थानी लड़का अमेरिका गॉट टैलेंट के मंच पर एंट्री करता है. शुरू में लोग इसे साधारण परफॉर्मेंस समझते हैं लेकिन जैसे ही लड़का एक्ट शुरू करता है तो वहां मौजूद हर किसी की आंखें फटी की फटी रह जाती हैं. सबसे पहले वह अपने सिर पर एक-एक करके कांच के कई चाय वाले ग्लास रखता है. धीरे-धीरे इनकी संख्या बढ़ती जाती है. इसके बाद वह उनके ऊपर पानी से भरा हुआ एक बड़ा मटका भी रख लेता है. इतना करने के बाद भी वह रुका नहीं बल्कि "देवा श्री गणेशा" गाने पर डांस करना शुरू कर देता है. एसी कोच जैसा शांत माहौल अचानक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठता है. दर्शक तो हैरान होते ही हैं, साथ ही जज भी उसकी इस परफॉर्मेंस को देख दंग रह जाते हैं.
दांतो तले उंगलियां चबाने लगे जज
वीडियो में आगे दिखता है कि लड़का अपने सिर पर ग्लासों की और भी परतें जोड़ देता है और बैलेंस बनाते हुए लगातार थिरकता रहता है. यहां तक कि उसने खुद अपने पैरों के नीचे भी कांच के दो गिलास रखे और उन्हीं पर खड़े होकर नाचना शुरू कर दिया. यह नजारा देखकर पूरे हॉल में मौजूद लोग खड़े होकर चीयर करने लगते हैं. जजों की प्रतिक्रिया भी देखने लायक थी. उन्होंने अपनी सीट से खड़े होकर जोरदार तालियां बजाईं और एक आवाज में कहा कि यह टैलेंट वाकई अद्भुत है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जज हैरानी में दांतों तले उंगलियां दबाए खड़े हैं.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
यूजर्स कर रहे तारीफ
वीडियो को @Rajasthanwalla नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...क्या जबरदस्त राजस्थानी कला का नमूना पेश किया है. एक और यूजर ने लिखा...मजा आ गया भाई का डांस देखकर. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लोगों का जोश देखकर मेरे रोंगटे खड़े हो गए.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल