मानसून के आते ही देश के कई हिस्सों में हालात बेकाबू हो चुके हैं. कई शहरों और गांवों की सड़कों पर पानी का सैलाब उमड़ पड़ा है, गलियों में नावें चलाने की नौबत आ गई है और घरों के आंगन अब तालाब जैसे दिखने लगे हैं. ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है राजस्थान के सीकर जिले से, जहां एक स्कूली छात्रा बारिश के पानी में डूबी हुई सड़क से होकर स्कूल जाने को मजबूर है. इस वीडियो में लड़की सिर्फ चल नहीं रही, बल्कि हालात का आईना भी दिखा रही है. पानी में भीगी किताबें, कीचड़ में सने रास्ते और रुक-रुककर उठते उसके कदम. ये सब उस चुप्पी का हिस्सा हैं जो सिस्टम पर सवाल बनकर गूंज रही है. लेकिन चुप्पी कहां! इस बच्ची ने तो बिना नाम लिए नेताओं को आईना दिखा दिया.
नेता जी आप मजे करो, हम आपके साथ हैं
वीडियो में छात्रा कहती है, “आप लोग एसी कमरों में बैठकर संघर्ष कर रहे हो और हम लोग कीचड़-पानी में चलकर पढ़ाई करने की कोशिश. नेताजी, आप तो बस मजे करो, हम आपके साथ हैं.” उसकी आवाज में कोई शिकवा नहीं, लेकिन एक गहरी चुभन है जो साफ झलकती है. वीडियो इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया है. हजारों लोग इसे शेयर कर रहे हैं और बच्ची की समझदारी और साहस की तारीफ कर रहे हैं. कई यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो सिर्फ बाढ़ की तस्वीर नहीं, बल्कि सिस्टम के ढुलमुल रवैये की पोल खोल रहा है.
पानी की निकासी ना होने से तालाब बना गांव
राजस्थान ही नहीं, देश के कई राज्यों में इसी तरह की स्थिति बनी हुई है. पानी की निकासी न होने से मोहल्ले झील बन चुके हैं, स्कूल-कॉलेज जाना जोखिम भरा हो गया है और सरकारी दावे सिर्फ कागजों तक सिमटकर रह गए हैं. मिनी कोटा कहे जाने वाले सीकर से इस तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आना बेहद चिंता का विषय है. वीडियो को लेकर यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मां से अलग होने के बाद इंसानों से मदद मांगने लगा हाथी का बच्चा, वीडियो वायरल
यूजर्स बोले, ये तो धोती खोल रही है
वीडियो को सोशल मीडिया पर कई सारे प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...ऊपर से लेकर नीचे तक सब भ्रष्ट हैं. एक और यूजर ने लिखा...लड़की की बात में दम है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...भाई ये तो धोती खोल रही है.
यह भी पढ़ें: रशियन बहू घर ले आया बिहार का लड़का, देखने वालों का भी लग गया तांता