कब्रिस्तान का नाम सुनते ही ज्यादातर लोगों के जहन में चुप्पी, शांति और बीते जमाने की यादें आती हैं. लेकिन सोचो अगर किसी कब्र पर लगा एक छोटा सा क्यूआर कोड आपकी आंखों के सामने किसी की पूरी जिंदगी की कहानी खोल दे तो? ऐसा ही कुछ हुआ है केरल के एक कब्रिस्तान में, जहां का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कब्रिस्तान पर बनी कब्रों पर क्यू आर कोड लगे हुए हैं, जिन्हें कोई भी स्कैन करके मृतक की पूरी जानकारी जो शेयर करने लायक है जान सकता है.
क्यू आर कोड स्कैन करते ही सामने आ जाएगी मृतक की जानकारी
वीडियो में दिखता है कि एक शख्स कब्र पर लगा क्यूआर कोड अपने मोबाइल से स्कैन करता है. जैसे ही वो कोड स्कैन करता है, उसके फोन में एक वेबसाइट खुल जाती है. इस वेबसाइट पर उस व्यक्ति की पूरी जानकारी दी गई होती है जो उस कब्र में दफन है. सिर्फ नाम या उम्र नहीं, बल्कि उसकी पूरी लाइफ स्टोरी. उसने क्या काम किया, उसके परिवार में कौन-कौन हैं, उसकी पुरानी तस्वीरें और यहां तक कि उसकी यादें और जिंदगी के खास पल सब एक जगह दिखते हैं. उस वेबसाइट पर कई टैब होते हैं जैसे कि "यादें", "परिवार", "जीवन की कहानी" और "टाइमलाईन", जिससे लोग उस व्यक्ति के बारे में और भी गहराई से जान सकते हैं. वीडियो में एक लाइन बहुत भावुक कर देती है “उनकी यादें. उनका परिवार. उनकी विरासत. मेरे फोन पर.”
किस ने दी श्रद्धांजली, एक क्लिक से होगा मालूम
जो सबसे अनोखी चीज है, वो है विजिटर लॉग यानी जो भी लोग कब्र पर आते हैं, वो अपना नाम वहां लिख सकते हैं ताकि मालूम हो सके कि कौन आया था श्रद्धांजलि देने. वीडियो के आखिर में एक लाइन आती है जो सबका दिल छू जाती है “यह सिर्फ एक कब्र नहीं है. यह एक कहानी है जो जिंदा है.” अब लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की राय दे रहे हैं. कुछ इसे एक शानदार आइडिया बता रहे हैं जिससे अपनों की यादें हमेशा जिंदा रहेंगी. तो कुछ लोग कह रहे हैं कि ये कब्रिस्तान की शांति में तकनीक का ज्यादा दखल है.
यह भी पढ़ें: सुसाइड करने जा रही थी लड़की, गार्ड्स ने बाल पकड़कर ऐसे बचाई जान; देखें हैरान करने वाला VIDEO
यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट
वीडियो को thelastgiftofficial नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह बेहद कूल सिस्टम है, आप अपनों की यादों को दोबारा जी सकते हैं. एक और यूजर ने लिखा...इन जानकारी का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये बेहद शानदार है, एक दम आसान और बेहतरीन तरीका है.
यह भी पढ़ें: Viral: वेज की जगह आ गया नॉनवेज सूप, फिर UPSC टीचर ने जो किया जानकर आप भी करेंगे तारीफ