फिरोजाबाद में आपस में जान छिड़कने वाली सहेलियां में संबंध खराब हुई तो एक सहेली ने दूसरी सहेली के फोटो सोशल साइट पर लगाकर अश्लील और अभद्र कमेंट कर उसका नंबर वायरल कर दिया नंबर वायरल होते ही तमाम कॉल लड़की के नंबर पर आने लगे. पीड़िता ने सहेली के विरुद्ध थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. 

फिरोजाबाद के थाना पचोखरा में सहेली से पीड़ित एक लड़की ने अपनी सहेली के विरुद्ध तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है तहरीर के मुताबिक थाना पचोखरा क्षेत्र के श्रीनगर की रहने वाली एक लड़की और इसी थाना क्षेत्र के दूसरे गांव की रहने वाली एक लड़की में दोस्ती थी. पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

विवाद के बाद वायरल कर दी फोटो और मोबाइल नंबरदोनों सहेलियां एक दूसरे पर जान छिड़कती थी लेकिन दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उसके बाद थाना पचोखरा के श्रीनगर की रहने वाली लड़की ने अपनी सहेली की फोटो अपने मोबाइल से सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म इंस्टाग्राम पर अपलोड करते हुए उस पर अलग-अलग फोटो के साथ अलग-अलग अश्लील और भद्दे कमेंट लिखकर अपनी सहेली का नंबर भी नीचे लिख दिया. 

सोशल साइट पर यह पोस्ट वायरल होते ही लड़की के नंबर पर कॉल्स आने लगे और उसे परेशान किया जाने लगा. परेशान पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को भी परिजनों ने आरोपी सहेली के विरुद्ध थाना पचोखरा में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है. 

पुलिस ने दी ये जानकारी टूंडला के क्षेत्र अधिकारी अंबरीष कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है नियमानुसार इसकी विवेचना इंस्पेक्टर रैंक द्वारा की जाएगी. इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान लेने के बाद इस विवेचना को टूंडला कोतवाली ट्रांसफर किया जाएगा मामले में दोषी के विरुद्ध वैदिक करवाई आईटी एक्ट के अनुसार की जाएगी.

शिकायत प्राप्त होने के बाद इस मामले में पुलिस टीम जांच में जुट गई है. पुलिस की तरफ से पीड़िता को आश्वस्त किया गया है कि आरोपी सहेली को जल्द ही हिरासत में लिया जाएगा.