इन दिनों सोशल मीडिया पर सांपों के खौफनाक और डरावने वीडियो तेजी से वायरल होते देखे जा रहे हैं. सांप की ही फैमिली से ताल्लुक रखने वाले विशालकाय अजगर वैसे तो जहरीले नहीं होते हैं, लेकिन इनकी खतरनाक पकड़ में फंसने के बाद इसकी घातक कुंडली से बचना किसी भी जीव के लिए आसान नहीं होता, जिसके बाद कई बार अजगरों को जानवरों को जिंदा ही निगलते देखा जाता है.


हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक अजगर को जिंदा हिरण निगलने की कोशिश करते देखा जा रहा है, जिसे देख किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं. वीडियो में इस दौरान एक शख्स को अपनी जान हथेली पर रखकर हिरण की जान को बचाने की कोशिश करते देखा जा रहा है. जिसे देख यूजर्स की आंखें फटी की फटी रह गई है.






वायरल हो रही क्लिप में एक अजगर जंगल में सड़क के किनारे हिरण पर कुंडली मारे दिख रहा है, जो कि धीरे-धीरे हिरण को निगलता देखा जा रहा है. इसी दौरान छटपटा रहे हिरण की जान बचाने के लिए एक शख्स हिम्मत बांध आगे आता है. शख्स को पेड़ की टहनी को तोड़ उस अजगर पर वार करते देखा जा रहा है. जिससे परेशान अजगर एक बार तो शख्स पर ही वार करते नजर आ रहा है.


फिलहाल शख्स की लगातार कोशिश करने के बाद अजगर डरकर हिरण को छोड़ जंगल में गायब हो जाता है. वहीं अजगर की पकड़ से छुटते ही हिरण को भी जंगल में तेजी से गायब होते देखा जा रहा है. फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे खबर लिखे जाने तक तकरीबन 3 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


इसे भी पढ़ेंः
जमीन पर घास चर रहे इंपाला पर मौत बनकर आसमान से टूटा तेंदुआ, एक ही झटके में बनाया आसान शिकार


शेर के किए शिकार पर हाथ साफ कर रहे थे जंगली जानवर, जंगल के राजा ने सिखाया सबक