शेर को जंगल का राजा कहा जाता है, उसकी एक दहाड़ पूरे जंगल में एक सिहरन सी पैदा करने के लिए काफी होती है. शेर को आता देख बड़े से बड़े जानवर तेजी से अपना रास्ता बदलते देखे जाते हैं. शेर को देख कोई भी जंगली जानवर उसका सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता है. ऐसे में हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि शेर को जंगल का राजा क्यों कहा जाता है.


दरअसल शेर काफी खूंखार होते हैं. उनके पंजे में पाए जाने वाले नाखून एक ही वार में बड़े से बड़े शिकारी जानवर की खोपड़ी को दो हिस्सों में बांटने की क्षमता रखते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में गिद्द और लकड़बग्घे के दल को मरे हुए हाथी को खाते देखा जा रहा है. इसी दौरान वहां पर पहुंचे शेर को तेजी से सभी को भगाते देखा जा रहा है.






दरअसल वायरल हो रही क्लिप के साथ बताया जा रहा है कि हाथी का शिकार कर उसे भरपेट खाने के बाद शेर पानी पीने के कुछ देर के लिए तालाब की ओर चला जाता है, जिस दौरान मौका पाकर दूसरे जंगली जीव उसके शिकार पर हाथ साफ करने लगते हैं. तभी पानी पीकर वापस लौटा शेर यह सब देख काफी गुस्सा हो जाता है और उन पर हमला कर सभी को भगा देता है.


फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वहीं ज्यादातर यूजर्स इसे काफी खौफनाक वीडियो बता रहे हैं. खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. वहीं एक लाख 42 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख हैरान हुए यूजर्स अपने रिएक्शन कमेंट करते देखे जा रहे हैं.


इसे भी पढ़ेंः
पक्षी की चोंच में तड़पता दिखाई दिया जहरीला सांप, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो


हॉलीवुड अंदाज में दिखाई दिए उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन, लुक के कारण बन रहे मीम्स