Trending News: साउथ सुपर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज' का भूत लोगों के सिर से उतरने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसी धूम मचाई कि आज भी इसका जलवा कायम है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद कई फिल्म रिलीज हो चुकी हैं, लेकिन आज भी इसका जादू लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आम लोगों की बात तो छोड़ ही दीजिए बड़े-बड़े स्टार्स भी फिल्म के गानों पर थिरकते नजर आ रहे हैं. साउथ के अलावा हिंदी बेल्ट में भी इस फिल्म और अल्लू अर्जुन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. इसी बीच फिल्म से प्रभावित होकर औरंगाबाद के रहने वाले अल्लू अर्जुन के फैन ने एक ऐसा काम किया जिसके बारे में जानकर खुद अल्लू अर्जुन भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे.


अल्लू अर्जुन के फैन ने बनाया 'पुष्पा' का स्टैच्यू 
औरंगाबाद के रहने वाले अल्लू अर्जुन के फैन पर पुष्पा का ऐसा सुरूर छाया कि उसने अल्लू अर्जुन के पुष्पा के किरदार की मूर्ति ही बना डाली. औरंगाबाद के सोहन कुमार ने यह मूर्ति बनाई है. यह मूर्ति अल्लू अर्जुन के पुष्पा के किरदार से प्रभावित होकर बनाई गई है. जिन्होंने यह फिल्म देखी होगी उन्हें पता होगा कि यह मूर्ति उनके किरदार से हू-ब-हू मेल खाती है. मूर्ति में अल्लू अर्जुन हाथ में बंदूक थामे हुए हैं, उनके बाल, मूछों को बिल्कुल वही रंग रूप दिया गया है जैसा कि फिल्म पुष्पा में उन्हें दिखाया गया है.


अल्लू अर्जुन को गिफ्ट करना चाहते हैं यह मूर्ति
सोहन कुमार का कहना है कि वह अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं और उन्हें उनके जन्मदिन पर यह मूर्ति गिफ्ट करना चाहते हैं. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने तगड़ी कमाई की है. फिल्म की सफलता को देखते हुए अब इसका दूसरा पार्ट भी जल्द ही रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना और फहाद फासिलची मुख्य भूमिका में हैं. 


यह भी पढ़ें:


Watch: दूल्हा सबके सामने कर रहा था ऐसी हरकत कि दुल्हन को दिखानी पड़ी आंख, फिर जो हुआ...


Watch: लव मैरिज के बाद सास ने किया दुल्हन के साथ ऐसा व्यवहार, परेशान होकर दुल्हन बोली- मुझे अपने घर जाना है