Charanjit Channi Trending Video: पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए आगामी 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने एक वीडियो रिलीज कर सभी को हैरान कर दिया है. वीडियो में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को पंजाब में आम आदमी पार्टी के कैंपेन सॉन्ग पर डांस करते देखा जा रहा है. फिलहाल इस वीडियो को एडिटेड बताया जा रहा है. वहीं आप की क्रिएटिविटी सभी को पसंद आ रही है.


सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में 'इक मौका केजरीवाल ते भगवंत मन नु' सॉन्ग पर आप ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को डांस करते दिखाया है. जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. जिसके बाद से ही इसे तेजी से शेयर किया जा रहा है. बता दें कि पहले पंजाब में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने वाले थे, वहीं 16 फरवरी को संत रविदास जयंती के कारण इसे 20 फरवरी के लिए बढ़ा दिया गया था.






बीते 6 फरवरी को कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू के बजाए मौजूदा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरे के रूप उनके नाम की घोषणा की थी. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने एक जनमत सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री चेहरे के लिए भगवंत मान को चुना था. फिलहाल पंजाब में अपने कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी ने इक मौका केजरीवाल ते भगवंत मन नू सॉन्ग का सहारा लिया है.


वहीं सोशल मीडिया पर सामने आया आप का ट्वीट वीडियो निश्चित रूप से एडिटेड है. वहीं क्रिएटिविटी के अच्छे इस्तेमाल के कारण हर कोई इसे पसंद कर रहा है. जिसे शेयर करने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने कैप्शन में लिखा कि 'इक मौका केजरीवाल ते भगवंत मन नू सॉन्ग को सुन कर सीएम चन्नी साहब के अंदर छुपा डांसर खुद को रोक नहीं पाया है.'


इसे भी पढ़ेंः
Watch: सड़क पर जा रहे ऑटो के पीछे कुछ इस अंदाज में बैठा दिखा शख्स, लोगों के छूटे पसीने


Watch: दुल्हन की मांग में सिंदूर भर रहा था दूल्हा, तभी लड़की ने किया खतरनाक स्टंट और कर लिया ये हाल