Trending Video: कहते हैं कि शराब तमाम बुराइयों की मां है. बेशक हर बुराई शराब से ही पैदा होती है. शराब के लिए लोगों को आपने कई सारी हदों से गुजरते भी देखा होगा. कोई घर के गहने बेच देता है, कोई चोरी करता है तो कोई सोसाइटी में खड़ी गाड़ियों में आग लगा देता है. जी हां, आपने सही पढ़ा. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स सोसाइटी की पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को आग लगाता दिखाई दे रहा है. इसके पीछे की वजह केवल इतनी थी कि शख्स की मां ने उसे शराब के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. इसके बाद शख्स इतना आग बबूला हुआ कि उसने वहां खड़ी 13 बाइकों को आग के हवाले कर दिया. अब इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाली खबर ने सभी को कंपा कर रख दिया है. जहां नशे के आदि एक शख्स ने सोसायटी में खड़ी 13 मोटरसाइकिलों में आग लगा दी जिसके बाद वो धूं धूं करके जलने लगी. इसके पीछे की वजह सामने ये आई कि शख्स की मां ने उसे शराब के लिए पैसे नहीं दिए थे. इससे नाराज शख्स ने गाड़ियों पर पेट्रोल डालकर उन्हें आग के हवाले कर दिया. घटना की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मामला पिंपरी-चिंचवड़ के पिंपले निलख इलाके का बताया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले में 27 साल के शख्स को गिरफ्तार भी कर लिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे शख्स गाड़ियों पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगाता दिखाई दे रहा है.
पुलिस का कहना है कि स्वप्निल पंवार अपने परिवार के साथ मोरया क्षितिज बिल्डिंग में रहता है, इसके अलावा स्वप्निल काफी पढ़ा लिखा भी है. लेकिन उसे नशे की ऐसी लत है कि वो इसके लिए किसी भी हद तक चला जाता है. आपको बता दें कि नशे की लत की वजह से ही उसे अक्सर पैसों की जरूरत पड़ती है. जब सोमवार को स्वप्निल की मां ने उसे पैसे नहीं दिए तो स्वप्निल आग बबूला हो गया और गुस्से में पार्किंग में चला गया. जिसके बाद उसने सोसाइटी में खड़े दोपहिया वाहनों में आग लगा दी.
यह भी पढ़ें: तू भाई नहीं फरिश्ता है! अपनी बहन को कंधे पर लादे स्कूल ले जाता नन्हा सा भाई, वीडियो देख हो जाएंगे इमोशनल
वीडियो को सोशल मीडिया पर अलग-अलग प्लेटफॉर्म से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...शराब की लत सबसे बुरी लत है. एक और यूजर ने लिखा...सभी गाड़ियों का पैसा इसी से वसूला जाए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ऐसी सजा मिले कि शराब का नाम सुनते ही इसकी रूह कांप उठे.
यह भी पढ़ें: 'गाना सुनकर सिर फोड़ लेंगे आप...' न बोल समझ आ रहे न सिंगर, फिर भी झूम रहे लोग; वायरल हो रहा वीडियो