बच्चों की मासूम बातें और बेफिक्र अंदाज अक्सर लोगों का दिल जीत लेते हैं. इन बच्चों की मासूमियत से जुड़ें कई वीडियो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की पोती अद्याश्री किसी आयोजन के दौरान अपनी दादी के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं. इस वीडियो में बच्ची की मस्ती इतनी सच्ची और मजेदार है कि लोग इसे सोशल मीडिया पर बार-बार देख रहे हैं और बच्ची की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं. प्रेसीडेंट मुर्मू के साथ खेलती दिखी पोती अद्याश्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक अकाउंट्स से वायरल हो रहे वीडियो में दिखाई देता है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू एक इवेंट में बैठी होती है. वहीं राष्ट्रपति के पास उनके बगल में उनकी पोती अद्याश्री बैठी थी. थोड़ी देर में राष्ट्रपति मुर्मू की पोती आस पास रखी चीजें लेकर मस्ती करने लग जाती है. आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के सुरक्षा गार्ड भी पीछे की ओर बैठे बच्ची की मस्ती देख रहे होते हैं, लेकिन वह उस बच्ची की मस्ती को देखकर कुछ नहीं कह पाते हैं. राष्ट्रपति मुर्मू की पोती अद्याश्री की मस्ती वाला वीडियो देखते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. वहीं सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज और हजारों लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें-मेहनत, मजदूरी और मजबूरी... खिलौने बेचते बाप के पैर पकड़ सो गया मासूम, वीडियो देख इंटरनेट हुआ इमोशनल