Vishakha Tripathi Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर कब क्या वायरल (Viral Video) हो जाए इस बात का अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. वहीं वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर कोई भी शख्स रातों रात एक स्टार बन जाता है. इस बात का ताजा उदाहरण भी है. बीते दिनों एक टीचर (Teacher) और स्टूडेंट (Student) का वायरल हुआ वीडियो देखते ही देखते करोंड़ों व्यूज को पार कर गया. वहीं इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी मिला. इस वीडियो में स्टूडेंट ने टीचर को मनाने के लिए किस भी किया था.
ऐसे में टीचर और स्टूडेंट के इस प्यारे वीडियो को यूजर्स ने लूप में लगाकर कई बार देखा. मीडिया चैनल आज तक ने इस विषय पर मैडम से पूरी बात करके ये समझने की कोशिश की है कि आखिर वो नाराज क्यों हुईं और जिस तरह स्टूडेंट बच्चे ने उन्हें मनाया, वो क्यों हुआ. स्कूल में पढ़ाने वाली मैडम उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले की हैं.
सोशल मीडिया पर सामने आए एक और वीडियो में स्कूल की टीचर विशाखा त्रिपाठी को देखा जा रहा है. जो यह बता रही हैं कि जिस दिन स्टूडेंट के साथ उनकी प्यारी नोंकझोंक देखी गई, उस दिन स्कूल में एक्टिविटी हो रही थी और बच्चे शोर मचा रहे थे. इस पर उन्होंने अथर्व नाम के छात्र को शैतानी करने से मना किया.
टीचर का कहना है कि उन्होंने अथर्व से कहा कि अगर वह शैतानी करेगा तो वह उससे बात नहीं करेंगी. इस पर अथर्व ने मैडम को मनाने की पूरी कोशिश की और आगे शैतानी करने से भी मना किया. टीचर का कहना है कि उनकी साथी एक अन्य महिला टीचर ने इस वीडियो को शूट किया था.
यहां देखें वायरल हुआ वीडियो
जिसे विशाखा त्रिपाठी (Vishakha Tripathi) ने बाद में सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर किया और जहां से यह वायरल हो गया. उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर उन्हें काफी प्यार मिला और उनका कहना है कि छोटे बच्चों को पढ़ाते समय हमेशा उनके साथ प्यार से रहें और उन्हें बड़े ही प्यार से किसी बात को समझाया जाए तो वह इसे अच्छे से समझते हैं. फिलहाल जानकारी के अनुसार विशाखा त्रिपाठी प्रयागराज (Prayagraj) के नैनी में सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में टीचर हैं.
इसे भी पढ़ेंःViral Video: रोंगटे खड़े कर देगा एक्सिडेंट का ये वीडियो, पंजाब में दो कारों पर पलटा लोडेड ट्रक
Video: सांप रेस्क्यू कर लिया, बस झोले में रख रहा था तभी डस लिया...और इतने मिनट में हो गई मौत