Trending Car Accident Video: पंजाब के नवांशहर जिले में एक लोडेड ट्रक ने अपना बैलेंस खो दिया जिससे एक कार ट्रक के नीचे कुचल गई. हादसा इतना भयंकर था कि कार में सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. ये दर्दनाक हादसा सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और अब ये क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो गई है.


नवांशहर जिले के बेहराम इलाके में सोमवार को ये दर्दनाक हादसा हुआ जिसके वीडियो ने सोशल मीडिया पर हड़कंप मचा दिया है. बेहराम इलाके में पघवाड़ा-बंगा नेशनल हाईवे पर दूसरी लेन से दाहिनी ओर मुड़ते समय,लोडेड ट्रक ने अपना कंट्रोल खो दिया. कैमरे पर कैप्चर हुई फुटेज में देखा जा सकता है कि 18-पहिया ट्रक को साइड में पलटने से पहले नियंत्रण खोते हुए देखा जा सकता है और विपरीत दिशा से आ रही एक कार को उसके नीचे कुचलते हुए भी देखा जा सकता है.


वीडियो देखिए:







कार सवार परिवार की हुई मौत


वीडियो में आपने देखा कि पलटते ही लोडेड ट्रक ने कार को अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में कार में सवार परिवार के तीन सदस्यों मां, पिता और पुत्र की मौत हो गई. इसके अलावा इस हादसे में एक दूसरी कार को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है, शुक्र है दूसरी कार में सवार लोग इस खौफनाक हादसे में बाल-बाल बच गए.


दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने 18 पहिया वाहन के चालक मेजर सिंह के खिलाफ भी तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण मौत का मामला दर्ज किया है.


वीडियो देख लोग हुए हैरान


इस भीषण हादसे के वीडियो ट्विटर यूजर हरीश देशमुख ने  शेयर किया है साथ ही घटना का विवरण भी कैप्शन में दिया है. इस भयानक एक्सीडेंट का वीडियो देखकर सोशल मीडिया यूजर्स सदमे में हैं. यूजर्स ने कमेंट बॉक्स में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि, "ट्रक का आकार बहुत बड़ा था और टर्न प्वाइंट भी इस भीषण हादसे का जिम्मेदार था."


ये भी पढ़ें:


ऑटोरिक्शा पर चढ़ गई कार, बाल-बाल बची महिला, पुलिस अधिकारी ने पूछा- कब तक रहेंगे भाग्य भरोसे? Video देखें


Viral Video: ट्रैफिक में फंसी कार तो 3 किलोमीटर दौड़कर सर्जरी करने पहुंचा बेंगलुरु का डॉक्टर, वीडियो देखिए