Trenidng video: सोशल मीडिया पर आए दिन अजीबोगरीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कभी सड़क पर जानवरों की करतूतें लोगों को हैरान कर देती हैं तो कभी पुलिसकर्मी का अलग ही अंदाज चर्चा में आ जाता है. इसी कड़ी में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मध्य प्रदेश का एक दारोगा ड्राइवर को रोककर फिल्मी गाने की धुन पर उससे सवाल पूछता नजर आ रहा है. वीडियो इतना मजेदार है कि लोग देखते ही देखते इसे धड़ाधड़ शेयर करने लगे हैं और अब यह वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ चुका है.
टूटे बंपर की गाड़ी ले जा रहा था ड्राइवर, दारोगा ने रोककर गाना शुरू कर दिया
वीडियो में साफ दिखता है कि एक ड्राइवर अपनी लोडिंग टाटा मैजिक में एक भैंस लेकर जा रहा है. गाड़ी का हाल बेहाल है. आगे का पूरा बंपर गायब है और फ्रंट हिस्से में टूटी-फूटी हालत साफ झलक रही है. ड्राइवर आराम से भैंस को लेकर अपने रास्ते पर बढ़ रहा होता है तभी अचानक वहां ड्यूटी पर मौजूद मध्य प्रदेश का दारोगा उसे रोक लेता है. अब यहां पर होता है असली मजा. गाड़ी रोकने के बाद दारोगा किसी सख्ती भरे लहजे में सवाल नहीं करता बल्कि बॉलीवुड स्टाइल में "आईए आपका इंतजार है" गाने की धुन पर सवाल करना शुरू कर देता है. ड्राइवर पहले तो हक्का-बक्का रह जाता है लेकिन फिर मुस्कुराते हुए जवाब देने लगता है.
यह भी पढ़ें: खड़े-खड़े चकरघिन्नी बन गई BYD की कार, जिसने देखा वीडियो उसने दांतों तले दबा लीं उंगलियां
यूजर्स ने लिए मजे, बोले किस लाइन में आ गए आप
यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचा देता है. लोग मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कह रहा है "दारोगा जी किस लाइन में आ गए?" तो कोई लिख रहा है "ये तो सही मायनों में जनता का एंटरटेनमेंट है." कई लोगों ने इसे सबसे अनोखा चालान रोकने का तरीका करार दिया है. कोई कह रहा है कि दारोगा जी को सिंगर बनना चाहिए था, आवाज बड़ी अच्छी है. इस वीडियो ने यह साबित कर दिया है कि पुलिस का सख्त चेहरा ही नहीं बल्कि मजाकिया अंदाज भी लोगों के दिल जीत सकता है. वीडियो को @AjiHaaan नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है.
यह भी पढ़ें: दिनदहाड़े महिला के गले पर मारा हाथ और सोने की चेन ले उड़े बाइक सवार, बीकानेर का वीडियो वायरल