सोशल मीडिया आज लोगों की पसंदीदा जगह बन चुका है. यहां लोगों को दुनियाभर की जानकारी और तमाम तरह के वीडियो और तस्वीरें दिख जाती हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जो काफी कुछ सिखाते हैं, वहीं कुछ को देखकर दिमाग झन्ना जाता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पुलिस अधिकारी ट्रेन में सोते हुए शख्स की जेब से आसानी से फोन निकाल लेता है. वीडियो देखने के बाद कई लोग कंफ्यूज भी हैं.
पुलिस ने बनाया वीडियोदरअसल ये एक अवेयरनेस वीडियो है, यानी पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए ये वीडियो शूट किया है. हालांकि वीडियो में जो चोरी हुई है वो असली है, यानी सोता हुआ शख्स पैसेंजर है और जब फोन चोरी हुआ तो उसे इसकी भनक तक नहीं लगी. यही वजह है कि लोगों को सतर्क रहने के लिए पुलिस ने ये वीडियो बनाया है.
आसानी से निकाल लिया फोनवीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी अपर बर्थ में सो रहे पैसेंजर की जेब से आसानी से मोबाइल निकाल लेता है. इसके बाद पुलिस अधिकारी को कहते हुए सुना जा सकता है कि ये देखिए कितनी आसानी से मोबाइल निकल गया. ये लोग ऐसे ही फोन चोरी कर देते हैं, जिससे यात्रियों का भारी नुकसान हो जाता है.
इसके बाद पुलिसवाले इस पैसेंजर को जगाते हैं और पूछते हैं कि उसका फोन कहा है? लेकिन जब वो अपनी जेब चेक करता है तो उसे मोबाइल नहीं मिलता. इसके बाद पुलिस ने शख्स को मोबाइल वापस लौटाते हुए बताया कि आगे से वो अपना फोन संभालकर रखे. बता दें कि चोर इसी तरह से लोगों की जेब पर हाथ साफ करते हैं, जब लोग सोते हैं तो चोर जागते हैं और इसी ताक में रहते हैं कि कोई गहरी नींद में सोता हुआ शख्स मिले, जिसने अपना फोन लापरवाही से रखा हो.
यूजर्स ने की तारीफइस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स पुलिस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि चोर ट्रेन में भीड़ का फायदा उठाकर और सोते हुए लोगों की जेब साफ कर देते हैं. एक यूजर ने लिखा कि ये वीडियो चोरों तक पहुंच गया तो वो पुलिस की ड्रेस पहनकर ही आएंगे. वहीं बाकी यूजर्स इसे सावधानी हटी और दुर्घटना घटी वाली लाइन से जोड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें - Watch: रील बनाने के लिए पागल हो रहे लोग, ट्रेन की पटरी पर लेटा शख्स, ऊपर से गुजर गई रेल, देखें वीडियो