सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो मध्य प्रदेश के दतिया से सामने आया है. यहां बार बालाओं के हसीन शबाब में पुलिसकर्मी ऐसे बहे कि सस्पेंड हो बैठे. जी हां, कानून के हाथ लंबे होते हैं और इनकी पहुंच अपराधियों की गर्दन तक होती है. लेकिन इस बार ये हाथ किसी की गर्दन पर नहीं बल्कि हसीना की कमर जा पहुंचा. वीडियो इंटरनेट पर वायरल है जिसमें पुलिसकर्मी बार बालाओं के साथ ऐसा डांस करते दिखाई दे रहे हैं कि दुनिया के सबसे बेशर्म आदमी को भी शर्म आ जाए.

बार बालाओं के साथ पुलिसकर्मीयों ने किया अश्लील डांस

दरअसल, मध्य प्रदेश के दतिया से एक वीडियो सामने आया है जिसने एक बार फिर पुलिस महकमे की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां सिविल लाइन्स पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई संजीव गौड़ और कांस्टेबल राहुल बौद्ध को बार बालाओं के संग डांस करते हुए देखा जा सकता है. कभी बालाओं को जमीन पर लेटा कर तो कभी खड़े करके जिस तरह अश्लील हरकत की जा रही है उससे साफ पता लग रहा है कि इरादे डांस के तो नहीं हैं. इन दोनों पुलिसकर्मीयों के शानदार डांस परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल होने के बाद इन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि यह पार्टी कांस्टेबल राहुल बौद्ध का जन्मदिन मनाने के लिए आयोजित की गई थी.

बॉलीवुड गानों पर जमकर मचाई गंध

वीडियो में पीले पीले ओ मोरे जानी और अपनों को मनाना है जरा देर लगेगी जैसे गानों पर पुलिसकर्मीयों को डांस करते हुए देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि एएसआई संजीव गौड़ और कांस्टेबल राहुल बौद्ध जिले के सबसे ज्यादा विवादों में रहने वाले पुलिसकर्मी हैं. कहा जा रहा है कि इन लोगों को पहले भी विवादित हरकतों के चलते हटाया जा चुका है. वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: लड़की ने पानी में लगाई आग! गुलाबी साड़ी पहन हसीना ने दूध सी कमर से लगाए झन्नाटेदार ठुमके- वीडियो देख होश खो बैठेंगे आप

भड़क गए यूजर्स, जमकर लगाई लताड़

वीडियो को @BhaktBusters  नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...छी छी कितने बेशर्म लोग हैं. एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को तुरंत टर्मिनेट कर देना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...ये लोग पुलिस विभाग पर कलंक की तरह हैं.

यह भी पढ़ें: पतियों की कतार! एक बीवी, 15 पति पंजाब से इंग्लैंड तक का शॉकिंग वायरल ट्रैक