काम का बोझ हर इंसान पर होता है. दौड़ती भागती जिंदगी में काम को लेकर लोग इतने लापरवाह हो गए हैं कि उन्हें न तो खुद की जान की परवाह है और न ही सामने वाले की जान की. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला अपने काम में इतनी मशगूल है कि वह कार चलाते वक्त भी अपना लैपटॉप इस्तेमाल कर रही है. वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. अब यूजर्स वीडियो को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
ड्राइव करते हुए लैपटॉप चलाती दिखी महिला बेंगलुरु में एक महिला गाड़ी चलाते समय लैपटॉप का इस्तेमाल करते हुए पकड़ी गई और पुलिस ने उस पर जुर्माना लगाया तथा इस तरह के लापरवाह व्यवहार के लिए कड़ी चेतावनी भी जारी की. यह घटना तब सामने आई जब बेंगलुरु के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ट्रैफिक नॉर्थ ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें महिला को सड़क पर चलते वक्त स्टीयरिंग व्हील पर अपना लैपटॉप चलाते हुए दिखाया गया था. गाड़ी चलाते वक्त मल्टीटास्किंग के खतरों पर जोर देते हुए, डीसीपी ट्रैफिक नॉर्थ ने एक्स पर फुटेज शेयर की और लिखा, "ड्राइविंग करते वक्त कार से नहीं, बल्कि घर से काम करें.
पुलिस ने चेताया एक साथी मोटर चालक ने देखा कि महिला गाड़ी चलाते वक्त लैपटॉप को भी इस्तेमाल कर रही थी. उन्होंने कार की लाइसेंस प्लेट सहित एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इसे ऑनलाइन शेयर कर दिया. हालांकि घटना बेंगलुरु में किस जगह की है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. महिला का पता उनके इलाके में दर्ज था, इसलिए पुलिस ने उसे थाने में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक अधिकारी ने कहा, "आज (बुधवार) वह हमारे थाने में आई और हमने उसे वीडियो दिखाया, जो X पर वायरल हो गया. साथ ही, हमनें उसे बताया कि यह उसके और सड़क पर दूसरे लोगों के लिए कितना खतरनाक हो सकता था.
यह भी पढ़ें: उल्लू है या मिस्टर इंडिया? सिर घुमाते ही गायब हो जाते है ये पक्षी, कुदरत का निजाम देख हैरान रह जाएंगे आप
यूजर्स ने की मोटे चालान की मांग वीडियो को @DCPTrNorthBCP नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...वाह दीदी वाह, मौत से खेल रही हो. एक और यूजर ने लिखा...बड़ी खतरनाक महिला है. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...पापा की परी पर मोटा चालान होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में डुबकी लगाते हुए बच्चों की तरह कूदने लगे अनंत अंबानी, वीडियो हो रहा वायरल