प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में तंजानिया के दो लोगों का जिक्र किया था. साथ ही दोनों की जमकर तारीफ भी की थी. पीएम मोदी देशवासियों को संबोधित करते हुए भारतीय संस्कृति और अपनी धरोहर पर बात कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने इन दो नौजवानों का जिक्र किया था. लेकिन क्या आपको पता है कि किली पॉल और नीमा पॉल कौन हैं? अगर नहीं ! तो हम आपको बताते हैं.  

पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में अपने संबोधन में तंजानिया के किली पॉल और नीमा पॉल का लेकर कहा है - 'भारतीय संस्कृति और अपनी धरोहर की बात करते हुए मैं आज आपको 'मन की बात' में दो लोगों से मिलवाना चाहता हूं. इन दिनों फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल बहुत चर्चा में हैं. मुझे पक्का भरोसा है, आपने भी, उनके बारे में जरूर सुना होगा. उनके अंदर भारतीय संगीत को लेकर जुनून है, दीवानगी है और इसी वजह से वे काफी लोकप्रिय भी हैं.'

पीएम मोदी के इस संबोधन के बाद आपको इतना तो आइडिया लग ही गया होगा कि किली पॉल और नीमा पॉल तंजानिया में रहते हैं और दोनों भाई-बहन है. साथ ही सभी सोशल मीडिया साइट्स पर काफी पॉपुलर भी है. किली पॉल के इंस्टाग्राम एकाउंट के हिसाब से वो डांसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. किली पॉल बॉलीवुड गानों और पॉपुलर डायलॉग पर लिप सिंक वीडियो बनाते हैं. साथ ही उनके इंस्टाग्राम पर 2.7 मिलियन यानी 27 लाख फॉलोअर भी हैं. वहीं उनकी बहन नीमा पॉल भी किली के साथ उनकी वीडियो में नजर आती हैं. वो इंस्ट्राग्राम पर 2 लाख 68 हजार फॉलोअर रखती हैं. बता दें कि कुछ दिनों पहले भारतीय दूतावास ने भी किली पॉल और नीमा पॉल को उनके काम के लिए सम्मानित किया था. 

ये भी पढ़ें:

जान जोखिम में डाल यूक्रेनी शख्स ने एंटी टैंक माइन को किया शिफ्ट, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

कछुए के शिकार में मगरमच्छ को मिली नाकामी, मौत के मुंह से निकला कछुआ