Gurugram News: दिल्ली में हुई बारिश का असर आस-पास के इलाकों में भी देखा जा रहा है. अगर गुरुग्राम की बात करें तो यहां भी हल्की ठंड महसूस की गई है. गुरुग्राम में जहां अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. आज यहां आंशिक रूप से बादल छाए रहे.
कैसा रहेगा मौसम?अगर कल की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक कल यानि एक मार्च को गुरुग्राम में मौसम साफ रहेगा. इसके अलावा दो मार्च को यहां बारिश हो सकती है. वहीं दो मार्च के बाद पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. वहीं इस सप्ताह के आखिर तक गुरुग्राम में मैक्सिमम टैंपरेचर 29 और मिनिमम टैंपरेचर 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
ऐसा रहेगा एक्यूआईइसके अलावा गुरुग्राम में प्रदूषण पर नजर डालें तो यहां एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में 99 है. इस सप्ताह बारिश की वजह से दिल्ली-एनसीआर में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में ही रहने की संभावना है. जानकारी के लिए बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.
ये भी पढ़ें
Gurugram Crime News: बदमाशों ने की दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस