Dog Becomes Spiderman: लोगों को जानवरों से बहुत प्यार होता है. और खासतौर पर  डॉग्स लोगों को काफी पसंद होते हैं. पेट एनिमल्स में बात की जाए तो सबसे ज्यादा लोग डॉग्स रखना पसंद करते हैं. डॉग्स न सिर्फ लोगों के अच्छे दोस्त होते हैं. बल्कि एक बेहद चौकन्ने प्रहरी भी होते है. डॉग्स की कई ब्रीड होती हैं. लोगों को अलग-अलग ब्रीड के डॉग पसंद होते हैं. पिटबुल की ब्रीड काफी खतरनाक मानी जाती है.

इस ब्रीड के डाॅग्स लोग घर की सेफ्टी के लिहाज से काफी अच्छे होते हैं. दिखने में भी काफी खतरनाक लगते हैं. इस वीडियो में पिटबुल डॉग अपनी फुर्ती दिखाता हुआ नजर आ रहा है. वह किसी स्पाइडर-मैन की तरह दीवार पर चढ़ता हुआ नजर आ रहा है. लोगों को पिटबुल का यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है. 

पिटबुल बना स्पाइडर-मैन

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में पिटबुल डॉग दिखाई दे रहा है. ब्लैक कलर का पिटबुल डॉग वीडियो में दीवार पर चढ़ने की कोशिश करता हुआ दिखाई दे रहा है. पिटबुल डॉग दीवार पर एक पेड़ के सहारे चल रहा है. सामान्य तौर पर पिटबुल इस तरह से दीवार पर नहीं चढ़ पाते हैं. लेकिन वीडियो में दिख रहा पिटबुल बड़े ही ध्यानपूर्वक तरीके से दीवार के पास लगे पेड़ के सहापे ऊपर चढ़ रहा है.

स्पाइडर-मैन की तरह उसने अपनी चढ़ाई जारी रखी और आखिर में वह दीवार पर चढ़ने में कामयाब हो जाता है. सोशल मीडिया पर स्पाइडर-मैन बने इस पिटबुल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. 

 

लोग कर रहे हैं तारीफ

वायरल हो रहे इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @Rainmaker1973 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इस वीडियो को अब तक 1.6 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों के भी काफ़ी कमेंट आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'कितना अद्भुत है आप सोच नहीं सकते उसने खुद को इसके लिए किस तरह तैयार किया होगा.'

एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'क्या बात है यह डॉग तो एक निंजा है.' एक और अन्य यूज़र ने कमेंट किया है 'पता नहीं चल पा रहा था आखिर में वह किस तरह से दीवार पर करेगा लेकिन मजा आ गया.' एक और यूजर ने लिखा है 'स्पाइडर डॉग'. 

यह भी पढ़ें: वेडिंग फोटोशूट है या फायर ब्रिगेड की ट्रेनिंग... कपड़ों में आग लगाकर दौड़े दूल्हा-दुल्हन