Burning Bride Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर आपको अक्सर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हुए दिखाई दे जाते हैं. इन वीडियोज में लोग आपको तरह-तरह की हरकतें करते हुए नजर आते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो आपको हंसाते हैं. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं. जो आपको भावुक कर देते हैं. तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जिन्हें देखने के बाद आप अपना सर पकड़ लेते हैं. 


ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक दूल्हा दुल्हन अपनी शादी की स्टेज पर आते हुए दिखाई दे रहा है. लेकिन  दूल्हा दुल्हन दोनों ही जलते हुए कपड़े पहन कर आ रहे हैं. लोग इस तरह उन्हें देखकर काफी हैरान है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 


जलते हुए कपड़ों में दूल्हा-दुल्हन की एंट्री


वायरल हो रहे इस वीडियो को पहली बार देखने पर कोई भी हैरान रह जाएगा. शादियों में जहां दूल्हा दुल्हन बढ़िया-बढ़िया तरह के कपड़े सिलवाते हैं बनवाते हैं. उन्हें पहन कर आते हैं. लेकिन इस वीडियों में जो  दूल्हा दुल्हन दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने बड़े ही अजीब तरह के कपड़े पहने हुए हैं. दूल्हा दुल्हन दरअसल जलते हुए कपड़े पहनकर शादी में एंट्री करते हुए दिख रहे हैं.


वीडियो में दोनों चलते हुए आ रहे हैं उनके कपड़ों से आज धधकती हुई दिखाई दे रही है. आसपास खड़े लोग दोनों को देखकर तालियां बजा रहे. उनके पीछे एक व्यक्ति फायर एक्सटिंग्विशर लेकर चलता हुआ भी दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 






 


लोग कर रहे हैं कमेंट


वायरल हो रहे इस वीडियो को माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसे अब तक 57 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वायरल इस वीडियो पर लोगों की काफ़ी कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'मैं अगला स्टेप देखने के लिए एक्साइटिड हूं.' एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है 'इनकी शादी में जाने वाले गेस्ट कितना रिस्क उठा कर गए होंगे.' एक और यूजर ने कमेंट किया है 'हे भगवान क्या हो गया है अब लोगों को.' एक और यूजर ने कहा है 'बताओ यह शादी करने आए थे या आज में स्वाहा होने.'


यह भी पढ़ें: Video: चमड़ी जलाने वाली गर्मी में ड्यूटी करता दिखा भारतीय सेना का जवान...रेत में पापड़ सेक कर दिया खास संदेश