Trending News In Hindi: पाकिस्तान की एयरलाइंस PIA के एक पायलट ने रविवार को कुछ ऐसा कर दिया. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की किरकिरी हो रही है. दरअसल दम्मम हवाई अड्डे पर एक पाकिस्तानी पायलट द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग के बाद आगे उसने फिर से उड़ान भरने से इनकार कर दिया. जिसके बाद उसका काफी विरोध भी हुआ. 


पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) ने स्पष्ट किया कि पायलट उड़ान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियमों का पालन कर रहा था. एयरलाइन्स का कहना है कि पायलटों को फिर से उड़ान भरने से पहले अपनी शिफ्ट समाप्त होने के बाद उचित आराम की आवश्यकता होती है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि PIA की फ्लाइट पीके-9754 रियाद से इस्लामाबाद जा रही थी, लेकिन खराब मौसम के कारण उसे दम्मम में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. जिसके बाद यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा, वहीं जब पायलट से दोबारा प्लेन को उड़ाने के लिए कहा गया तो उसने अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद प्लेन को उड़ाने से मना कर दिया.


पायलट के प्लेन को उड़ाने से मना करने पर दम्मम एयरपोर्ट पर फंसे यात्रियों ने विरोध शुरू कर दिया. उन्होंने विमान से उतरने से इनकार कर दिया और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हवाई अड्डे की सुरक्षा टीम को हस्तक्षेप करना पड़ा. पीआईए के एक प्रवक्ता ने बाद में कहा कि सभी यात्रियों को होटलों में ठहराया गया है.


Watch : शादी के लिए सज-धज कर बुलेट पर निकली दुल्हन, स्वैग ऐसा कि देखने वाले देखते ही रह गए


PIA के एक प्रवक्ता का कहना है कि उड़ान को सुरक्षित रखने के लिए बनाए गए नियमों में पायलट का आराम करना भी महत्वपूर्ण है. इसलिए सुरक्षित उड़ान के लिए एक पायलट का आराम करना ज्यादा जरूरी है. बता दें कि दुनियाभर में एयरलाइन कंपनियां पायलट की थकान दूर करने और उसे आराम मुहैया करने के लिए कदम उठाती हैं. 2011 में फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने उड़ान ड्यूटी अवधि से पहले 10 घंटे की न्यूनतम आराम अवधि सुनिश्चित करने के लिए नियम निर्धारित किए.


Trending: प्यार में पागल शख्स गर्लफ्रेंड को देने वाला था 4 करोड़ की अंगूठी, तभी इंस्टाग्राम से पता चली प्रेमिका की काली करतूत