Trending News: प्यार दिवाना होता है मस्ताना होता है गाना तो आपने सुना ही होगा, लेकिन दिवाना-मस्ताना के साथ-साथ प्यार अंधा भी होता है. जी हां, जब किसी से प्यार होता है तो फिर कुछ भी दिखाई नहीं देता यहां तक की हम उस इंसान के बारे में यह तक जानने की कोशिश नहीं करते कि यह शख्स आपके प्रति वफादार है भी कि नहीं. फिर जब हमारे सामने उस शख्स की सच्चाई आती है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है और हमारे पास पछताने के अलावा कुछ नहीं रह जाता है. गर्लफ्रेंड के प्यार में पागल ब्रिटेन का यह शख्स भी आज अपनी बर्बादी पर आंसू बहा रहा होता, लेकिन समय रहते इसके सामने प्रेमिका की वो हकीकत सामने आ गई, जिसके बारे में उसने सपने में भी नहीं सोचा था.

प्रेमिका को 4 करोड़ की अंगूठी देने वाला था यह शख्सMirror की खबर के मुताबिक 25 वर्षीय मोस मेफेयर पिछले 6 महीनों से अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में था. वह अपनी पूरी जिंदगी उस महिला के साथ गुजारने की भी प्लानिंग कर चुका था. गर्लफ्रेंड को शादी के लिए प्रपोज करने के लिए उसने 4 करोड़ की अंगूठी भी खरीद ली. सब कुछ सही चल रहा था कि अचानक वो हुआ जिसे देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई.

यह भी पढ़ें: Watch: भूकंप के तेज झटकों के बीच अपनी जान नहीं, शराब की बोतलें बचाते दिखा ये शख्स, वीडियो वायरल

इंस्टाग्राम ने खोल दी गर्लफ्रेंड की पोलदरअसल एक दिन उसने अपनी गर्लफ्रेंड का इंस्टा अकाउंट अपने फोन से लॉग इन किया. उसने देखा कि उसकी गर्लफ्रेंड किसी दूसरे शख्स से फ्लर्टी चैट करती है. यहां तक कि गर्लफ्रेंड ने उस व्यक्ति को बताया कि मेफेयर उसका एक्स ब्वॉयफ्रेंड है. यह जानकर मेफेयर के सारे सपने चकनाचूर हो गये और उन्होंने उसी समय अपनी गर्लफ्रेंड से रिश्ता तोड़ दिया.

गर्लफ्रेंड पर खर्च किए लाखों रुपएमेफेयर ने बताया कि वह अपनी गर्लफ्रेंड पर अब तक लाखों रुपये खर्च कर चुके थे. वह उसे हर महीने शॉपिंग लेकर जाते और उसे कीमती तोहफे भी देते थे. उन्होंने कहा कि उनकी गर्लफ्रेंड किसी और से भी बात करती थी इसकी उन्हें भनक तक नहीं थी, लेकिन अब दोनों की राहें अलग हो चुकी हैं.

यह भी पढ़ें: Watch: भूकंप के तेज झटकों के बीच अपनी जान नहीं, शराब की बोतलें बचाते दिखा ये शख्स, वीडियो वायरल