Catch Mosquitoes Earn Money Viral Scheme: अक्सर जब आप रात को सोते हैं. तो कई बार आपके कानों के आसपास कुछ आवाजें आती हैं. नहीं हम उन डरावनी आवाजों की बात नहीं कर रहे हैं. जिनके बारे में आप सोच रहे हैं. बल्कि हम बात कर रहे हैं. मच्छर के भिनभिनाने की आवाज के बारे में. यह आवाज तो उतना तंग नहीं करती है. जितना तंग मच्छर का डंक जब शरीर में घुसता है. तब करता है. मच्छर खुद खतरनाक नहीं होते.
कुछ दिनों की इनकी जिंदगी होती है. लेकिन अगर यह किसी को काट ले और खास तौर पर मादा मच्छर. तो मलेरिया डेंगू जैसी घातक बीमारियां फैला सकते हैं. दक्षिण पूर्व एशिया में एक देश है फिलिपींस. वहां मच्छरों ने इस कदर आतंक फैला रखा है कि लोकल प्रशासन को मच्छर पकड़ने पर इनाम देने की स्कीम चलानी पड़ रही है. सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है स्कीम.
मच्छर लाओ पैसा ले जाओ
फिलीपींस में बेहद अजीबोगरीब तरह की योजना चलाई जा रही है. दरअसल फिलीपींस में मच्छरों का बेहद ज्यादा आतंक बढ़ गया है. डेंगू के बहुत से केस देखने को मिल रहे हैं. और यही कारण है कि फिलिपींस की राजधानी मनीला में मच्छर भगाने के लिए बारगांय एडिशन हिल्स गांव के प्रमुख कर्लिटो सेर्नल में पांच मच्छर पड़कर लाने पर नगर इनाम दिया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता का पुराना वीडियो हो रहा जमकर वायरल, गुस्से में उखाड़ दिया था माइक
पांच मच्छर पड़कर लाने पर हर एक मच्छर के लिए 1 फिलीपींस पेसो यानी लगभग 1.5 भारतीय रुपया. इतना ही नहीं भले ही कोई जिंदा मच्छर पकड़ के लाये या मुर्दा दोनों ही सूरतों में इनाम दिया जा रहा है. गांव के प्रमुख ने डेंगू की बीमारी से लड़ने के लिए यह अनोखा अभियान शुरू किया है.
यह भी पढ़ें: लिफ्ट में महिला के कुत्ते से डरा बच्चा तो कर दी बुरी तरह पिटाई, लोग बोले- इसे तुरंत अरेस्ट करो
अचानक से बढ़ें डेंगू के कई मामले
बता दें फिलीपींस के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गए रिपोर्ट के मुताबिक 1 फरवरी 2025 तक फिलिपींस में 28000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. जो कि पिछले साल की मुकाबला 40% ज्यादा है. कई लोगों की इस बीमारी से मौत भी हो गई है. इसीलिए अलग-अलग लाखों में डेंगू से निपटने के लिए अलग-अलग तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं. मच्छर पकड़ के पैसे लेने वाला अभियान भी बीमारी से लड़ाई का तरीका है.
यह भी पढ़ें: समय रैना के अब ये वीडियो हो रहे सोशल मीडिया पर वायरल, जमकर कोस रहे हैं लोग