Trending Video: सोशल मीडिया पर आपने कई सारे शौकीन लोगों को देखा होगा, यह लोग अपने शौक पूरे करने और वायरल होने के लिए किसी भी हद तक चले जाते हैं. कई लोग तो खतरनाक जंगली जानवरों को पालते भी हैं, लेकिन कई बार यही पालतू खतरनाक जानवर उन पर हमला कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपने पालतू चीते के साथ एक सोफे पर बैठा हुआ है, और वही पालतू चीता उस पर हमला कर देता है. आइए आपको बताते हैं, क्या कुछ है वीडियो में.


मस्ती मस्ती में कर दिया हमला


दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स अपने पालतू चीते के साथ बैठा हुआ है, और उसके साथ मस्ती मजाक कर रहा है, जैसे ही चीते को उस शख्स का मस्ती करना पसंद नहीं आता, वो तुरंत उस शख्स पर हमला कर देता है, चीता शख्स की तरफ दहाड़ते हुए उसे कान के नीचे पंजा मार देता है. इससे शख्स को कान के नीचे मामूली चोंट भी आती है जिसे वह कैमरे पर दिखाता है. ऐसे में पास में बैठा दूसरा बंदा उस खूंखार चीते को खामोश करवाता है, जिससे कि चीता शख्स पर ज्यादा हमला नहीं कर पाता. इससे पहले भी कई सारे वीडियो ऐसे ही जंगली जानवरों के वायरल हो चुके हैं, जिनमें जानवरों ने अपने ही मालिक पर हमला कर दिया था. ऐसे में कई बार सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाएं वायरल होती ही रही हैं, जिसने सब को हैरान कर दिया था.


देखें वीडियो






यूजर्स के रिएक्शन


वीडियो को nouman.hassan1 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 131 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, तो वहीं 1.8 मिलियन से ज्यादा बार वीडियो को लाइक किया गया है. ऐसे में यूजर्स इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...यह एक जंगली जानवर है कोई पालतू जानवर नहीं है, कृपया जानवरों की इज्जत करें. एक और यूजर ने लिखा...यह शख्स खुश किस्मत है, कि चीते के पंजे से सही सलामत बाहर आ गया. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...अच्छा है कम से कम चीते को याद तो आया कि वो जंगली जानवर है.


यह भी पढ़ें: Video: जमीन पर सो रहे कुत्ते से गलती से टकराया हाथी...इसके बाद हाथी ने जो किया,देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे आप