सोशल मीडिया पर हैरान कर देने वाली वीडियो की कोई कमी नहीं है. ऐसे में कई बार आपने जंगली जानवरों के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखें होंगे. जिसमें आपने दो जानवरों की भिड़ंत होते हुए देखी होगी. जंगली जानवर अक्सर अपने से छोटे जानवर को अपना भोजन समझते हैं या फिर अपने लिए खतरा समझ कर मार डालते हैं. लेकिन सोशल मीडिया से एक दिल छू लेने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी ने अपने कई गुना छोटे जानवर कुत्ते के साथ जो किया उसे देखकर आप खिलखिला कर हंस पड़ेंगे. दरअसल, जंगल में एक कुत्ता जमीन पर सो रहा होता है, उससे गलती से हाथी टकरा जाता है, जैसे ही हाथी कुत्ते से टकराता है, हाथी ऐसे रिएक्ट करता है जैसे कि वो कुत्ते से माफी मांग रहा हो. आइए आपको बताते हैं क्या कुछ है इस हैरान कर देने वाले वीडियो में.
समझदारी के साथ माफी मांगता नजर आया हाथी
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी जंगल में सीधे चले जा रहा है, उसे भनक भी नहीं है कि आगे जमीन पर कुत्ता सोया हुआ है. ऐसे में जैसे ही हाथी कुत्ते से टकराता है वो अपनी सूंड को ऊपर करके कुत्ते से बड़े ही क्यूट अंदाज में माफी मांगने लगता है. हाथी अपनी सूंड ऊपर करके एक दम पीछे हट जाता है. इसके बाद वो अपने मालिक जो कि वीडियो बना रहा होता है उसकी तरफ कडल करने चला जाता है. वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है...लन्ना नाम की हमारी 9 वर्षीय हथिनी उस समय चौंक गई जब उसने रास्ते में पड़े हमारे कुत्ते पर ध्यान नहीं दिया, वह बहुत नरम स्वभाव की है और उसे कुत्तों से थोड़ा डर लगता है इसलिए वह तुरंत गले लगने के लिए मेरे पास आ गई. वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
देखें वीडियो
यूजर्स के रिएक्शन
वीडियो को Inspired By Animals नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. तो वहीं 3 लाख 69 हजार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. यूजर्स इस पर कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा...हम इंसानों से ज्यादा नर्म दिल तो ये जानवर है. एक और यूजर ने लिखा...कितना समझदार हाथी है,देखकर अच्छा लगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...हाथी ने मानो कहा हो, सॉरी मेरे दोस्त मैंने तुम्हें देखा नहीं.
यह भी पढ़ें: Viral News: मम्मी-पापा वोट देंगे तो बच्चों को मिलेंगे एक्स्ट्रा नंबर, मतदान बढ़ाने का यह तरीका लगेगा एकदम अनोखा