Trending News: सोशल मीडिया पर इन दिनों वाइल्ड लाइफ एनिमल के अलावा पालतू जानवरों के वीडियो तेजी से धमाल मचा रहे हैं. ज्यादातर लोग पालतू जानवरों से काफी लगाव रखते हैं. ऐसे में उनके फनी और मनोरंजक वीडियो को सोशल मीडिया पर देखना काफी पसंद करते हैं. जहां जंगली जानवरों के खौफनाक वीडियो यूजर्स को रोमांचित करते हैं. वहीं पालतू जानवरों के वीडियो यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान लाते देखे जाते हैं.
आमतौर पर पालतू जानवरों को अपने मालिकों के साथ खेलते देखा जाता है. इसमें सबसे ज्यादा कुत्तों को अपने मालिकों के साथ काफी एंजॉय करते देखा गया है. वहीं बिल्लियां भी इसमें पीछे नहीं रहती हैं. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे, जिसमें बिल्लियां अपने मालिकों के साथ खेलने के लिए जिद करती दिखाई देती हैं.
फिलहाल हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बिल्ली अपने मालिक के साथ खेलने की जिद पर अड़ी रहती है और मालिक को काम छोड़कर उसके साथ खेलने के लिए मनाने के दौरान मालिक का बहुत बड़ा नुकसान कर बैठती है. दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में बिल्ली को मालिक का लैपटॉप चबाते देखा जा रहा है.
इस दौरान बिल्ली अपने दांतों से ज्यादा ही प्रेशर लगा देती है और लैपटॉप की स्क्रीन टूट जाती है. जिस वजह से मालिक का बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है. फिलहाल यह वीडियो यूजर्स को एक सीख भी दे रहा है, कि जब आपके पालतू जानवर आपके साथ कुछ वक्त बिताना चाहें तो आप उनके साथ कुछ मस्ती जरूर कर लें, वरना आपको काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
इसे भी पढ़ेंःWatch: जोरदार छींक आने पर कांपता नजर आया डॉगी, वीडियो देखने के बाद हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Elon Musk Buy Twitter: एलन मस्क का हुआ ट्विटर, 44 बिलियन डॉलर में तय हुई डील