आजकल स्मार्ट वर्क का ट्रेंड है. हर कोई स्मार्ट वर्क करके कम समय लगाकर अपना पूरा काम निपटाने की कोशिश करता है. कॉरपोरेट ऑफिस के साथ होटलों में भी स्मार्ट वर्क देखने को मिलता है. जी हां, होटल में भी कुछ लोग स्मार्ट वर्क करने का जुगाड़ लगा ही लेते हैं. अब सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को ही देख लीजिए. होटल स्टाफ मुश्किल से 21 सेकेंड में पूरी टेबल को दूसरे ग्राहकों के बैठने और खाना खाने लायक बना देता है. वीडियो में शख्स अपने दिमाग, स्किल और प्रेक्टिस का इस्तेमाल करके मिनटों के काम को सेकेंडों में निपटा देता है.
दरअसल, ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है. वीडियो काफी मजेदार और लोगों को स्मार्ट वर्क के लिए प्रेरित करने वाला है. साथ ही वीडियो में काम को लेकर शानदार परफेक्शन देखने को मिलता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स होटल में टेबल पर मौजूद है. वो नए ग्राहकों के लिए टेबल तैयार कर रहा होता है. वो एक घुमने वाली डिस्क को उठाता है और उसे टेबल के ऊपर राउंड कर देता है. इतने में वो शीशे की डिस्क घूम रही होती है वो टेबल पर कपड़ा बिछा देता है. फिर वो उसी डिस्क पर प्लेट रखता है और स्लो स्पीड में डिस्क को घुमाता है. सभी प्लेट टेबल पर बराबर दूरी पर फेल जाती हैं और टेबल खाना खाने के लिए रेडी हो जाता है.
यहां देखिए वीडियो:
शख्स टेबल पर इतना परफेक्शन से काम करता है कि वहां मौजूद अन्य ग्राहक उसको देखते रह जाते हैं. साथ ही काम निपटने के बाद सभी ग्राहकों के चेहरे पर एक खुशी सी नजर आती है. सोशल मीडिया यूजर्स को भी वीडियो खूब पसंद आ रहा है. अब तक 22 हजार से ज्यादा लोग वीडियो को देख चुके हैं. वहीं लोग कमेंट सेक्शन में अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
ये भी पढे़ें:
डांस करते हुए स्टंट भी कर रहे थे लड़के, अचानक हुआ ऐसा हादसा, फिर भी नाचना नहीं किया बंद
गूगल मैप पर ढूंढ रहा था कुछ और, अचानक दिखा 4000 साल पुराना शहर!