पैसा कमाना तो सब चाहते हैं, इसके लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कुछ लोग नौकरी करते है तो लोग बिजनेस करते हैं. लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए भी लोग पैसे कमा रहे हैं. इन दिनों यूट्यूब बहुत ही बेहतरीन पैसे कमाने का जरिया बना गया है. 


लोग अपने वीडियो डालकर व्यूज और सबस्क्राइबर के जरिए अच्छे पैसे कमा रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते हैं जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. एक शख्स ने खुद के नींद से पैसा कमाने का अच्छा जुगाड़ लगा लिया. 



ये एक यूट्यूबर है, इनके यूट्यूब का नाम Super Mainstream है. जहां यह अकेले सोत हुए अपना वीडियो लाइव रिकॉर्ड करते हैं और फिर उसे YouTube पर पोस्ट कर देते हैं. लोग उनके वीडियो को देखते हैं और लाखों रुपये शख्स के खाते में आ जाते हैं. नींद से पैसे कमाने वाले वीडियो में YouTuber सोने की कोशिश करता है. उस शख्स ने बताया कि हफ्ते में एक बार छह घंटे की यूट्यूब लाइव करने से 2 लाख रुपये की कमाई हो चुकी है.


शख्स के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उनके वीडियो पर लाखों व्यूज आ जाते हैं. हजारों दर्शकों के सामने वो खुद लाइव करता है और वह सो जाता है. लोग उसे फोन मैसेज करके जगाने की कोशिश करते हैं. Super Mainstream की फैन फॉलोइंग भी काफी अच्छी है. दिन पर दिन उन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें -


10 साल पहले खो गया था पत्नी का आईफोन, अब टॉयलेट में मिला, दिलचस्प है इसके पीछे की कहानी


पृथ्वी का इनर कोर न तो ठोस है न तरल, इस नए रिसर्च ने बदल दी पृथ्वी की संरचना की कहानी