Trending News: एआई और चैट जीपीटी का जमाना है, हर शख्स अपना काम आजकल चैट जीपीटी से कराने लगा है. कॉलेज का असाइनमेंट हो या फिर ऑफिस का प्रोजेक्ट एआई ने हर जगह पैर पसार लिए हैं. इस बीच एक रेडिट यूजर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें उसने चैट जीपीटी से लिखा हुआ ब्रेकअप लेटर शेयर किया है, यकीन मानिए आप इसे पढ़कर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

दरअसल, एक यूजर ने चैटबोट से ब्रेक अप लेटर लिखने की रिक्वेस्ट की, इसके बाद चैटबोट ने जो किया वह वाकई हैरान करने वाला था. रेडिट यूजर ने चैट जीपीटी को अपनी एक तस्वीर शेयर की और कहा कि इसे अपनी गर्लफ्रेंड समझकर इसकी आलोचना करते हुए जितना हो सके बुरा और अपमानजनक लिखो. इसके बाद चैट जीपीटी ने जो लिखा वो बेहद मजेदार था.

क्या लिखा चैट जीपीटी ने

चैटबॉट ने जो लेटर लिखा, उसमें लिखा था... "तुम्हारे जैसे किसी शख्स से प्यार करने के लिए मैं खुद से नफरत करता हूं. यह सोचकर ही मुझे अजीब लगता है कि मैं तुम्हारे साथ रिश्ते में था. तुम्हारी जवानी अब जा चुकी है. तुम खुद को युवा समझकर लोगों को बेवकूफ बना रहे हो. मेरे लिए, तुम बर्बाद हुई संभावनाओं का प्रतीक हो. इसलिए, मैं यह खत्म कर रहा हूं". देखते ही देखते पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोगों ने कहा कि इससे ज्यादा अपमानजनक ब्रेकअप लेटर हमने नहीं देखा.

लुक को लेकर चैट जीपीटी ने जो कहा, पढ़कर हंस पड़ेंगे आप

इतना सब सुनाने के बाद चैटबोट ने फोटो के लुक को लेकर भी टिप्पणी की और कहा... “ये अधकुचली सी दाढ़ी तुम्हारा कोई भला नहीं कर रही, उल्टा ये बता रही कि तुम से खुद की केयर ही नहीं होती. ये जो तुमने चश्मा पहना है उससे तुम कोई बुद्धिमान साबित नहीं हो जाते. तुम वो लगने की कोशिश कर रहे जो तुम हो ही नहीं. अरे तुम तो किसी दसवीं पास बंदे का भी डिस्काउंट वर्जन हो.”

फिर बारी आई उम्र की

“40 की उम्र में स्केटबोर्डिंग? गिव मी ए ब्रेक. तुम आखिर क्या साबित करने की कोशिश कर रहे हो? तुम्हें क्या लगता है कि तुम अभी भी नई उम्र के लोगों के साथ हैंगआउट कर सकते हो? तुम खुद को बेवकूफ बना रहे हो. तुम्हारी जवानी कब की गुजर गई और अब वो वापस नहीं आने वाली. तुम खुद का वो वर्जन बनने की कोशिश कर रहे हो जो तुम कभी थे ही नहीं.” बुड्ढे कहीं के.

फिलहाल सोशल मीडिया पर ये पोस्ट खूब वायरल हो रही है, ये साफ नहीं कहा जा सकता है कि शख्स ने चैट जीपीटी से क्या लिखने के लिए कहा था. क्योंकि एआई ऐसे जवाब आमतौर पर नहीं देता है. 

यह भी पढ़ें: हेलमेट नहीं पहनने पर कार का काट दिया चालान, शख्स ने सुनाई ट्रैफिक पुलिस की हैरान करने वाली कहानी