हेलमेट नहीं पहनने पर कार का काट दिया चालान, शख्स ने सुनाई ट्रैफिक पुलिस की हैरान करने वाली कहानी
उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक हैरान और हास्यास्पद घटना सामने आई है, जहां घर में खड़ी कार का नोएडा में चालान हो गया, जबकि कार घर से निकली तक नहीं.
आपको बता दें कि यूपी के गौतम बुद्ध नगर में अब कार में भी हेलमेट लगाना अनिवार्य हो गया है और ऐसा न करने पर पुलिस आपका चालान कर सकती है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में है, जहां एक शख्स का कार में हेलमेट न लगाने पर ऑनलाइन चालान काट दिया गया.
रामपुर निवासी तुषार सक्सेना ने बताया उनके पास UP 14cf 6412 नंबर की कार है. वह इस कार को लेकर कभी NCR की तरफ नहीं गए. बावजूद इसके उनके नंबर पर चालान के मैसेज आने लग गए. जब उन्होंने ध्यान नहीं दिया तो उनके मेल पर भी उन्हें 1000 रुपये के चालान की सूचना दी गई.
पहले उन्हें लगा कि शायद यातायात नियमों में उनसे कोई गलती हुई है, लेकिन जब मालूम किया तो पता चला कि उनकी कार से गौतम बुद्ध नगर में यातायात नियमों का उल्लंघन हुआ है, मजे की बात तो ये है कि तुषार का कार में हेलमेट न पहनने को लेकर चालान काटा गया है.
तुषार ने बताया कि 9 नवंबर 2023 की सुबह 8:47 पर चालान काटा गया था. यातायात नियमों की कोई अवहेलना की हो तो कार्रवाई बनती है, लेकिन इस तरह से पुलिस की मनमानी कार्रवाई करना ठीक नहीं है. मैं कभी नोएडा या गौतम बुद्ध नगर कार से गया ही नहीं.
ये पहला मामला नहीं है जब यूपी में इस तरह का मामला पेश आया हो, मई 2020 में झांसी के रहने वाले बहादुर सिंह परिहार का चालान इसलिए काट दिया गया था क्योंकि उन्होंने कार में हेलमेट नहीं लगाया हुआ था.