Snake Video Viral: सांप को देखने के बाद अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. यह एक ऐसा प्राणी है, जिसके आसपास भटकना भी जान को खतरे में डालना है. वैसे तो जल्दी इस प्राणी से कोई उलझना नहीं चाहता, लेकिन कुछ लोग इंसानियत के नाते कई बार खुद की जान की भी परवाह नहीं करते. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें प्यास से तड़पते हुए सांप को एक शख्स हिम्मत करके पानी पिलाता नजर आ रहा है.

बेशक यह सुनकर आप चौंक गए होंगे. मन में सवाल उठ रहे होंगे कि सांप जैसे खतरनाक प्राणी को पानी पिलाने का रिस्क कोई कैसे ले सकता है. लेकिन हम मजाक नहीं कर रहे हैं. इस दुनिया में लोग कई बार अपनी जान की परवाह किए बगैर जानवरों की मदद करते हैं. अब आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें एक शख्स एक कोबरा को पानी पिला रहा है. 

शरीर में तेजी से फैलता है कोबरा का जहर

कोबरा अगर किसी व्यक्ति को काट ले तो आधे घंटे के अंदर उसकी मौत हो सकती है. इसका जहर शरीर में तेजी से फैलता है. ये इतना खतरनाक होता है कि गला कटने के बाद भी किसी व्यक्ति पर हमला बोलकर उसे काट सकता है और मौत के घाट उतार सकता है. इसको सबसे जहरीले सांपों में शुमार किया जाता है. कोबरा की खासियत जानकर तो आप समझ ही गए होंगे यह शख्स कितना बड़ा खतरा अपने सिर ले रहा है.

लोगों ने की शख्स की तारीफ

इस वीडियो को देखकर कई लोगों के पसीने छूट गए तो कई लोगों ने पानी पिलाने वाले शख्स की जमकर तारीफें कीं. आप वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स पानी छिड़कने वाली पाइप से सांप को पानी पिला रहा है. सांप भी चुपचाप पानी पी रहा है. उसे देखकर यह लग रहा है कि वो काफी लंबे समय से प्यासा था. कमेंट सेक्शन में कई लोगों ने शख्स की हिम्मत की दात दी है. 

ये भी पढ़ें: हाथ जोड़ता रहा पिता, जमीन पर नाक तक रगड़ी, फिर भी प्रेमी के साथ चली गई लड़की- रुला देगा ये Video