Banaskantha Viral Video: हर पिता की यह ख्वाहिश होती है कि अपनी बेटी को गाजे-बाजे और पूरी इज्जत के साथ ससुराल विदा करे. लेकिन कई बार ऐसा मुमकिन नहीं हो पाता. गुजरात के बनासकांठा जिले का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे जो कोई भी देख रहा है, उसका दिल पसीज जा रहा है. दरअसल इस वीडियो में एक बेबस बाप अपनी बेटी के सामने झुककर अपनी इज्जत को न रौंदने की अपील करता नजर आ रहा है. लड़की अपने प्रेमी के साथ जाने की जिद्द पड़ अड़ी हुई थी. लेकिन पिता अपनी बेटी को ऐसा कदम उठाने नहीं देना चाहता था.


दरअसल ये मामला बनासकांठा जिले के रैया गांव का बताया जा रहा है. लड़की ने कुछ समय पहले घर से भागकर अपने प्रेमी के साथ शादी रचा ली थी. तभी से लड़की प्रेमी के साथ ही रह रही थी. इसको लेकर पिता ने पुलिस थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की और उसे ढूंढ निकाला. पुलिस ने जब फरार लड़की और उसके प्रेमी को मां-बाप के सामने पेश किया तो लड़की ने उन्हें पहचानने से ही इनकार कर दिया और पति के साथ वापस जाने लगी.


बाप ने बेटी के सामने झुकाया सिर


बेटी को जाता देख पिता की आंखें छलक गईं. उसे जाने से रोकने के लिए उन्होंने हर तरह का प्रयास किया. बेटी के सामने सिर झुकाया, हाथ जोड़े, नाक तक रगड़ी, लेकिन फिर भी बेटी का दिल नहीं पसीजा और वो अपने प्रेमी के साथ चली गई. ये सब देखकर बाप फूट-फूटकर रोने लगा. ये वीडियो हिलाकर रख देने वाला है. इस वीडियो को देखकर हर किसी का मन कचोट रहा है. हर कोई यह सोच रहा है कि कैसे इतनी मिन्नत समाजत करने के बावजूद लड़की ने बाप के आंसुओं को नजरअंदाज कर दिया. 



यूजर्स ने दिए मिक्स्ड रिएक्शन्स


माता-पिता की लाचारी और बेबसी का यह वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. चूंकि लड़की और लड़का दोनों ही बालिग थे, इसलिए पुलिस भी इस मामले में कुछ नहीं कर पाई. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने मिक्स्ड रिएक्शन्स दिए हैं. एक यूजर ने कहा, 'नरक में भी जगह नहीं मिलेगी.' जबकि एक दूसरे यूजर ने कहा, 'मां-बाप ने अगर लड़की को समझा होता तो ऐसा कभी नहीं होता'.


ये भी पढ़ें: महिला ने की शेर को छूने की कोशिश, गुस्साई शेरनी ने कर डाला पीछा, फिर जो हुआ वो जानकर उड़ जाएंगे आपके होश- Video